लखनऊ: दिल्ली के धौलाकुआं से संदिग्ध आईएस आतंकी अबू यूसुफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यूसुफ को लेकर बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला स्थित उसके गांव पहुंची. अबू यूसुफ की निशानदेही पर यूपी एटीएस ने बलरामपुर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. यूपी एटीएस संदिग्ध मोबीन, फारुख और वसीम से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आतंकी अबू यूसुफ के पास से संदिग्ध सामान भी मिला है.
दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने अबू यूसुफ नाम के एक संदिग्ध आईएस आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. इस बारे में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी उपलब्ध कराई है कि दिल्ली में गिरफ्तार यूसुफ का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन है. यह भी जानकारी मिली है कि बलरामपुर स्थित एक कब्रिस्तान में यूसुफ कुकर बम बनाने की प्रैक्टिस भी करता था. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर एटीएस की नजर है.
प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि अबू यूसुफ के कई साथियों के उत्तर प्रदेश से जुड़े होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. अयोध्या में आतंकवादी घटना की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ नहीं की जा सकी है, लिहाजा इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. हालांकि एटीएस अब आतंकी यूसुफ से पूछताछ कर रही है और जल्द ही कई खुलासे हो सकते हैं.