लखनऊः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटकर कहा है कि योगी सरकार उनकी नकल कर रही है. उन्होंने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के 16 जिलों में शुरू की जा रही हैप्पीनेस क्लासेस को लेकर की.
दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीजेपी केजरीवाल को प्यार कर सकती है, उनसे नफरत कर कसती है. लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती है..कहा था ना राजनीति बदलने आए हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह लिखते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार को अब केजरीवाल मॉडल याद आया है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 16 जिलों से इसकी शुरुआत की जा रही है. इसमें पढ़ाई के अलावा स्कूलों में कई तरह की एक्टिविटी कराई जाएगी. सिलेबस में मतलब किया जा रहा है. खेल-खेल में खुश रहकर सीखने के कांसेप्ट को इसमें अपनाया गया है. इसको लागू करने से पहले सरकार की ओर से प्रयागराज और लखनऊ में शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का दावा है कि केजरीवाल सरकार पहले ही इसे दिल्ली में लागू कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका की मौजूदगी में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
बीते दिनों समाजवादी पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए थे. अब समाजवादी पार्टी के गठबंधन की बात न बन पाने के बाद एक बार फिर पार्टी अपने आक्रामक रूप में उतर आई है. उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी उतारने का दावा कर रहे हैं. करीब 200 सीटों पर प्रत्याशी और विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. आगामी 2 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ में रैली भी करने जा रहे हैं.