लखनऊः 12वी के पढ़ाई के बाद कानून की पढ़ाई करने की इच्छा रख रहे छात्रों के लिए रविवार को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन होने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से देश के लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. क्लैट का आयोजन 18 दिसंबर को होगा. ऐसे में अब परीक्षा के अंतिम समय में बच्चों को काफी टेंशन होता है. ऐसे परीक्षा से पहले छात्र नर्वस हो जाते हैं और छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए ला प्रेप निदेशक व क्लैट के एक्सपर्ट (LA Prep Director and CLAT Expert) नितिन राकेश ने बच्चों को अंतिम समय में कुछ सुझाव दिया जिसका पालन कर वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
नितिन राकेश (Nitin Rakesh) ने बताया कि क्लैट का प्रारूप कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि अभ्यर्थियों की पक्की परख की जा सके. जिसमें गणित, अंग्रेजी, जनरल नालेज, लीगल एप्टीट्यूड, लाॅजिकल रीजनिंग से जुडे प्रश्न पूछे जाते हैं. खासतौर पर अंग्रेजी की समझ, सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी, गणित (10वीं कक्षा की), कानूनी एप्टीट्यूड एवं तार्किक विचार पर ध्यान देना जरूरी है. वहीं, पीजी में संविधानिक कानून, न्यायशास्र एवं अन्य कानून से संबंधित विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा. परीक्षा के लिए रोजाना सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी विषयों को पढ़ें. छात्र खुद को नवीनतम राजनीतिक व कानूनी घटनाओं से परिचित रखें. परीक्षा के प्रारूप एवं प्रश्नों के तरीकों को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें. टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखे क्योंकि क्लैट में एक सवाल को हल करने के लिए 38 सेकंड का समय होता है. कुल 120 मिनट में 150 सवाल करना होता है.
राजधानी में 6 केंद्रों पर होगी परीक्षा : संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा 2023 (क्लैट) पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों पर होगी. लखनऊ के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. लखनऊ में सबसे ज्यादा छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कानपुर में दो एवं अन्य तीन जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पांच जिलों में क्लैट के लिए 5645 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. क्लैट 2023- कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) की ओर से होने वाली क्लैट 2023 के परिणाम के आधार पर देश के 22 विधि विश्वविद्यालयों में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र 17 दिसंबर रात 11: 59 बजे तक निकाले जा सकेंगे. लखनऊ में लोहिया विधि विश्वविद्यालय, पुनर्वास विश्वविद्यालय, महाराजा बिजली पासी कॉलेज, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय गर्ल्स कॉलेज और डीएवी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन छह केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा देने के लिए 2510 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. क्लैट 2023 के का सिलेबस भी वेबसाइट पर अपलोड है. लखनऊ में 2510 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.