ETV Bharat / state

Janmashtami : डिजिटल इफेक्ट्स से जीवंत हो उठेंगी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां, यहां हो रही खास तैयारियां - गणेशगंज की डिजिटल कृष्ण लीला

भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने के लिए राजधानी लखनऊवासियों ने खास तैयारी की है. हर साल की तरह इस बार डिजिटल इफेक्ट्स से छह दिनों तक भगवान कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. आइए जानते हैं इस साल क्या होगा खास.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:15 PM IST

अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी . देखें खबर

लखनऊ : जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन पूरे देश में जहां झांकियां सजाई जाती हैं. वहीं भगवान के रूप को अलग-अलग माध्यमों से लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाता है. राजधानी में गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों में जान फूंकने की कोशिश की जाती है. यहां की जन्माष्टमी झांकी की राजधानी में अलग ही पहचान है. यहां जन्माष्टमी उत्सव में भगवान कृष्ण की लीलाओं को तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है. जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है झांकियों में प्रयोग भी बढ़ता जा रहा है.

गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .

19 साल से चली आ रही परंपरा


गणेशगंज में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करने वाले श्यामजोत परिवार के अनुपम मित्तल ने बताया कि 19 साल पहले हमने मैकेनिकल तौर पर जन्माष्टमी की तैयारी शुरू की थी. तब हम रस्सी, लकड़ी व दूसरे चीजों से बने औजारों के प्रयोग से झांकियां तैयार करते थे. जिसमें भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ी हुई लीलाओं को दर्शाया जाता था. बीते एक दशक में जिस तरह से टेक्नोलॉजी अपडेट हुई है उसी हिसाब से अब हम झांकियां में भी बदलाव कर रहे हैं. अनुपम ने बताया कि मौजूदा समय में अपने यहां की मूर्तियां खुद ही तैयार करवाते हैं. साथ ही सारे इफेक्ट्स व मोशंस के लिए ग्राफिक्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का प्रयोग किया जाता है. झांकियां की सभी मूर्तियों आदि का निर्माण खुद के कारखाने में करवाते हैं.

गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .

अलीगढ़ के लड्डू गोपाल की मूर्तियों की विदेश में बढ़ी मांग, 1000 करोड़ का व्यापार

गणेशगंज अमीनाबाद रोड की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी झांकी 7 सितंबर से शुरू होगी. छह दिन तक अलग-अलग लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. कृष्ण जी की छठी के साथ झांकी 12 सितंबर को समाप्त होगी. कार्यक्रम कें संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि रोज बदलने वाली झांकी में पहले दिन कन्हैया जी का जन्म, दूसरे दिन उखल बन्धन लीला, तीसरे दिन गौ पूजन महत्व, चौथे दिन श्री राधा कृष्ण की अठखेलियां, पांचवें दिन श्री राधा कृष्ण का वाटिका भ्रमण और छठे दिन फूलों की होली की लीला दिखाई जाएगी. बिजली से चलने वाली प्रतिमाओं और लाइट एंड साउंड के इफेक्ट के साथ लीला के सभी दृष्यों को जीवंत दिखाने की कोशिश की जाएगी.

जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम


उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में गौशालाओं में आयोजित होने वाले गौपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाएं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि इस मौके पर गाय को गुड़ केला खिलाकर गौपूजन किया जाएगा.

जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम.
जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम.



पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की गौशालाओं और गो आश्रय स्थलों में इस बार भी जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का उद्देश्य इसके जरिये प्रदेश के लोगों में गौ सेवा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जगाना है. उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों से अपील की है कि गो-माता वैदिककाल से सनातन संस्कृति में पूज्यनीय रही हैं. वेदों में गाय को ’’गावो विश्वस्य मातरः’’ कहा गया है. गौमाता में 33 कोटि देवताओं का वास बताया गया है. जन्माष्टमी के दिन गोशालाओं में पूरी श्रद्धा के साथ उनका पूजन होगा. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कान्हा गोशाला और गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.


यह भी पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami पर आएं उत्तराखंड, यहां करें कृष्ण वाटिका के दर्शन

वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू, हिंदू-मुस्लिम मिलकर तैयार कर रहे ठाकुरजी के लिए पोशाक

अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी . देखें खबर

लखनऊ : जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन पूरे देश में जहां झांकियां सजाई जाती हैं. वहीं भगवान के रूप को अलग-अलग माध्यमों से लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाता है. राजधानी में गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों में जान फूंकने की कोशिश की जाती है. यहां की जन्माष्टमी झांकी की राजधानी में अलग ही पहचान है. यहां जन्माष्टमी उत्सव में भगवान कृष्ण की लीलाओं को तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है. जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है झांकियों में प्रयोग भी बढ़ता जा रहा है.

गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .

19 साल से चली आ रही परंपरा


गणेशगंज में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करने वाले श्यामजोत परिवार के अनुपम मित्तल ने बताया कि 19 साल पहले हमने मैकेनिकल तौर पर जन्माष्टमी की तैयारी शुरू की थी. तब हम रस्सी, लकड़ी व दूसरे चीजों से बने औजारों के प्रयोग से झांकियां तैयार करते थे. जिसमें भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ी हुई लीलाओं को दर्शाया जाता था. बीते एक दशक में जिस तरह से टेक्नोलॉजी अपडेट हुई है उसी हिसाब से अब हम झांकियां में भी बदलाव कर रहे हैं. अनुपम ने बताया कि मौजूदा समय में अपने यहां की मूर्तियां खुद ही तैयार करवाते हैं. साथ ही सारे इफेक्ट्स व मोशंस के लिए ग्राफिक्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का प्रयोग किया जाता है. झांकियां की सभी मूर्तियों आदि का निर्माण खुद के कारखाने में करवाते हैं.

गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी.
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .
अद्भुत होगी गणेशगंज की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी .

अलीगढ़ के लड्डू गोपाल की मूर्तियों की विदेश में बढ़ी मांग, 1000 करोड़ का व्यापार

गणेशगंज अमीनाबाद रोड की डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी झांकी 7 सितंबर से शुरू होगी. छह दिन तक अलग-अलग लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. कृष्ण जी की छठी के साथ झांकी 12 सितंबर को समाप्त होगी. कार्यक्रम कें संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि रोज बदलने वाली झांकी में पहले दिन कन्हैया जी का जन्म, दूसरे दिन उखल बन्धन लीला, तीसरे दिन गौ पूजन महत्व, चौथे दिन श्री राधा कृष्ण की अठखेलियां, पांचवें दिन श्री राधा कृष्ण का वाटिका भ्रमण और छठे दिन फूलों की होली की लीला दिखाई जाएगी. बिजली से चलने वाली प्रतिमाओं और लाइट एंड साउंड के इफेक्ट के साथ लीला के सभी दृष्यों को जीवंत दिखाने की कोशिश की जाएगी.

जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम


उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में गौशालाओं में आयोजित होने वाले गौपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाएं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि इस मौके पर गाय को गुड़ केला खिलाकर गौपूजन किया जाएगा.

जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम.
जन्माष्टमी पर गौशालाओं में आयोजित होंगे गौ पूजन कार्यक्रम.



पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की गौशालाओं और गो आश्रय स्थलों में इस बार भी जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का उद्देश्य इसके जरिये प्रदेश के लोगों में गौ सेवा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जगाना है. उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों से अपील की है कि गो-माता वैदिककाल से सनातन संस्कृति में पूज्यनीय रही हैं. वेदों में गाय को ’’गावो विश्वस्य मातरः’’ कहा गया है. गौमाता में 33 कोटि देवताओं का वास बताया गया है. जन्माष्टमी के दिन गोशालाओं में पूरी श्रद्धा के साथ उनका पूजन होगा. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कान्हा गोशाला और गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.


यह भी पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami पर आएं उत्तराखंड, यहां करें कृष्ण वाटिका के दर्शन

वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू, हिंदू-मुस्लिम मिलकर तैयार कर रहे ठाकुरजी के लिए पोशाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.