लखनऊः आगामी यूपी विधानसभा 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ जनता के बीच जा और वोट मांगने का निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में महानगर एवं जिले के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सतत संपर्क, संवाद व सहयोग के द्वारा बूथ स्तर तक एक-एक व्यक्ति से जुड़ें क्योंकि यही भाजपा की शक्ति का आधार है.
उन्होंने कहा कि, भाजपा का उद्देश्य ही कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है और संगठन को मजबूत बनाना है. क्षेत्र के सभी वर्ग और समाज के लोगों को जोड़ना है. उनको कार्यकर्ता बनाकर भाजपा का विस्तार करना है. ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना, जिसमें एक बूथ अध्यक्ष भी प्रदेश अध्यक्ष और सीएम बन पाए. हमारी पार्टी में घर से निकला एक साधारण कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पद पर पहुंच सकता है. देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. ये कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं होगी वो पार्टी कभी अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामाजिक समीकरण को मजबूत करें. सप्ताह में एक बार सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में प्रवास करना है और कार्यकर्ताओं और आम जनता से जनसंपर्क करें. बूथ व संगठन को मजबूत करने के लिए मूल मंत्र प्रदान किए.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव: स्वतंत्र देव सिंह
बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी अमरपाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा , जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी एवं महानगर और जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें, 23 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 27 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में बातचीत करेंगे.