लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपनी बयानबाजी के कारण लगातार विवादों में रहते हैं. उनकी यह गलतियां तब भी कायम थीं, जब वह प्रदेश अध्यक्ष थे. अब भी जब वे जल शक्ति मंत्री के तौर पर योगी कैबिनेट में शामिल हैं. वह लगातार पार्टी के लिए समस्याएं खड़ी कर रहे हैं.
वो कभी कहते हैं कि हमारे नेताओं को फॉर्च्यूनर से लोगों को नहीं रौदना चाहिए. कभी कहते हैं उत्तर प्रदेश में गरीबी नहीं है. हाल ही में उन्होंने त्यागी समाज की बेटियों के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसका खामियाजा पार्टी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भुगतना पड़ रहा है. कुल मिलाकर स्वतंत्र देव सिंह का यह व्यवहार लगातार पार्टी को खराब स्थिति में डाल रहा है.
स्वतंत्र देव सिंह भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. संघ से लेकर भाजपा तक उनका लंबा सफर रहा है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 2017 में स्वतंत्र देव सिंह को परिवहन मंत्री बनाया गया था. मंत्री पद पर रहते हुए ही उनको प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था. अगस्त 2022 तक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इस बीच में उनको योगी-2 कैबिनेट में जल शक्ति मंत्री भी बना दिया गया. मगर भले ही वह प्रदेश अध्यक्ष क्यों ना हो या फिर मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह के विवादित बयानों (Swatantra Dev Singh Controversial Statements) से अपनी और भाजपा की किरकिरी करते रहे हैं.
हाल ही में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में स्वतंत्र देव सिंह ने त्यागी समाज को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में त्यागी समाज की बेटियों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर की गई थी.स्टेबिलिटी का त्यागी समाज जमकर विरोध कर रहा है. कुछ दिनों पहले जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद के कार्यक्रम में गए थे, तो वहां त्यागी समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया था.
स्वतंत्र देव सिंह के विवादित बयान:
- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु से पहले ही ट्वीट करके श्रद्धांजलि दे दी थी. बाद में ट्विट डिलीट किया.
- लखीमपुर में जब चार किसानों की थार गाड़ी से कुचलने से मौत हो गई थी, तब अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में अपने ही नेताओं को गरीबों को फॉर्च्यूनर से ना कुचलना की नसीहत दे दी थी.
- एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कार्यक्रम में यह बोल दिया था कि बाकी पूरे देश में हो, मगर उत्तर प्रदेश में गरीबी नहीं है.
- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद किए गये ट्वीट को बाद में स्वतंत्र देव सिंह ने डिलीट किया.
- हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकर्ता को अश्लील शब्द बोल दिया था.
- पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्य का उल्लेख करते हुए त्यागी समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की.
- स्वतंत्र देव सिंह अपने भाषण के दौरान कई बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और यूपीए की चेयरपर्सन रहीं सोनिया गांधी के बीच वाद विवाद को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी किया करते हैं. (UP Politics News)
Watch Video: आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा