किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पेड़ से लटका मिला शव - etv bharat news in hindi
मलिहाबाद में होली के पावन पर्व के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. जहां एक किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला. इस घटना से पीड़ित परिजनों के होश उड़ गए. अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं.
लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. किशोर का शव पेड़ पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच में जुट गए है. पूछताछ में पता चला कि मृतक की कुछ लोगों से बहस हुई थी.
मलिहाबाद थान के सिरगमाऊ गांव में एक किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला. मलिहाबाद के रमगड़ा के आशीष बाजपेयी का मृतक अभिषेक से एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में गाड़ी का सीसा टूट जाने से दोनों में नोकझोक हुई थी. लेकिन बाद में गाड़ी में नया सीसा लगवाने की बात को लेकर मामला शांत हो गया था.
नोएडा में डंपिंग ग्राउंड बना वेटलैंड, यहां समुद्र जैसी लहरों का होगा एहसास
मलिहाबाद कोतवाली पुलिस नित्यानंद सिंह ने बताया कि सिरगमाऊ गांव में एक किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला था. मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप