ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, तीन लोगों को दबोचा - लखनऊ पुलिस रेड

राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. पुलिस ने आज छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी.
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार को नया पुरवा गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने 70 लीटर अवैध शराब, 6 भट्टी और दो क्विंटल अवैध शराब को नष्ट किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.


सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित नया पुरवा गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी. क्षेत्र में गस्त कर रही पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची और आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज, कन्नई और धर्मेंद्र उर्फ टिंडा के रूप में हुई. इन आरोपियों के पास से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नष्ट कर दिया है.


डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को लोगों के बीच बैठकर संवाद किया गया था. इस संवाद में लोगों ने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद ही एक टीम को गठित किया गया था, जो आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है. इसी छापेमारी को लेकर इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

लखनऊ: राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार को नया पुरवा गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने 70 लीटर अवैध शराब, 6 भट्टी और दो क्विंटल अवैध शराब को नष्ट किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.


सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित नया पुरवा गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी. क्षेत्र में गस्त कर रही पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची और आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज, कन्नई और धर्मेंद्र उर्फ टिंडा के रूप में हुई. इन आरोपियों के पास से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नष्ट कर दिया है.


डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को लोगों के बीच बैठकर संवाद किया गया था. इस संवाद में लोगों ने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद ही एक टीम को गठित किया गया था, जो आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है. इसी छापेमारी को लेकर इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.