लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलने के बाद केजीएमयू में उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि केजीएमयू को सर्वोच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त हो गया है.
इसमें उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है. इसी कड़ी में अब केजीएमयू में एयरलिफ्ट से संबंधित तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी के साथ-साथ केजीएमयू के सभी बड़े अधिकारी ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं.
पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: कई घण्टे की पूछताछ के बाद वापस लौटी सीबीआई की टीम
बताया जा रहा है कि पीड़िता को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की चर्चा हो रही है. इससे पीड़िता को सुरक्षित दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकेगा.