ETV Bharat / state

Swami Prasad Maurya के समर्थन में 20 एससी, एसटी और ओबीसी संगठन निकालेंगे पदयात्रा - Padyatra in support of Swami Prasad Maurya

रामचरितमानस और साधु संतों पर टिप्पणी (Support of Swami Prasad Maurya) कर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बुधवार को 20 एससी, एसटी और ओबीसी संगठनों ने पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है. पदयात्रा परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक होगी.

म
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 1:48 PM IST

लखनऊ : रामचरितमानस पर बयान देकर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू संगठनों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. आम जनता भी उनके इस बयान का विरोध कर रही है, लेकिन इसी बीच एससी एसटी और ओबीसी के 20 संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में सड़क पर उतरने का फैसला लिया है. बुधवार को 20 संगठनों के नेता मौर्य के समर्थन में पदयात्रा करेंगे. यह पदयात्रा परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक होगी.

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस और साधु संतों के खिलाफ दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी ने कोई आपत्ति दर्ज न करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया. पार्टी ने हाल ही में जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की तो स्वामी को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर प्रमोशन दे दिया. समाजवादी पार्टी के इस कदम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश पर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति भी जाहिर की. विरोध के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों से पीछे नहीं हटे, माफी नहीं मांगी. न ही समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बयानों पर माफी मांगने के लिए कहा.

वहीं स्वामी के बयानों से नाराज हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने तो उनका सिर कलम करने वाले को 21 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी. एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विरोध झेल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थन में भी लोग उतर रहे हैं. दो दिन पहले लखनऊ में ओबीसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ कर जलाई थीं. इसके बाद 10 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है. मौर्य के समर्थन में ओबीसी संगठनों के साथ कुल 20 एससी और एसटी संगठन समर्थन का एलान कर चुके हैं. बुधवार को इन संगठनों के नेता और कार्यकर्ता सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में पैदल मार्च करेंगे. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बड़ी सी होर्डिंग भी लग गई है. अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मुंबई के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल ने यह होर्डिंग लगाई है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि "गर्व से कहो हम शूद्र हैं".

यह भी पढ़ें : Budget Session 2023 : बजट सत्र 2023 का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

लखनऊ : रामचरितमानस पर बयान देकर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू संगठनों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. आम जनता भी उनके इस बयान का विरोध कर रही है, लेकिन इसी बीच एससी एसटी और ओबीसी के 20 संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में सड़क पर उतरने का फैसला लिया है. बुधवार को 20 संगठनों के नेता मौर्य के समर्थन में पदयात्रा करेंगे. यह पदयात्रा परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक होगी.

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस और साधु संतों के खिलाफ दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी ने कोई आपत्ति दर्ज न करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया. पार्टी ने हाल ही में जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की तो स्वामी को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर प्रमोशन दे दिया. समाजवादी पार्टी के इस कदम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश पर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति भी जाहिर की. विरोध के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों से पीछे नहीं हटे, माफी नहीं मांगी. न ही समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बयानों पर माफी मांगने के लिए कहा.

वहीं स्वामी के बयानों से नाराज हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने तो उनका सिर कलम करने वाले को 21 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी. एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विरोध झेल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थन में भी लोग उतर रहे हैं. दो दिन पहले लखनऊ में ओबीसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ कर जलाई थीं. इसके बाद 10 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है. मौर्य के समर्थन में ओबीसी संगठनों के साथ कुल 20 एससी और एसटी संगठन समर्थन का एलान कर चुके हैं. बुधवार को इन संगठनों के नेता और कार्यकर्ता सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में पैदल मार्च करेंगे. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बड़ी सी होर्डिंग भी लग गई है. अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मुंबई के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल ने यह होर्डिंग लगाई है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि "गर्व से कहो हम शूद्र हैं".

यह भी पढ़ें : Budget Session 2023 : बजट सत्र 2023 का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

Last Updated : Jan 31, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.