लखनऊः सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ एसएम शोएब का दो वर्ष का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया. शोएब 23 मई 2019 को प्रतिनियुक्ति पर यूपी सिडको से वक्फ बोर्ड आए थे. अपने कार्यकाल में सैय्यद शोएब ने लम्बे वक्त से वक्फ बोर्ड में लंबित चल रहे मामलों को निपटाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही नए बोर्ड के गठन के लिए मार्च महीने में हुए चुनाव को भी सम्पन्न कराया था.
नए सीईओ (CEO) के लिए शुरू हुई चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारुकी ने नए सीईओ के लिए प्रदेश भर से दो नाम शासन को भेज दिए है. चेयरमैन द्वारा भेजे गए दोनों नाम में से किसी एक पर शासन को मुहर लगानी है. रविवार से खाली हुई सीईओ की कुर्सी पर सोमवार से ही शासन ने तैनाती के लिए काम तेज कर दिया है. सूत्रों की मानें तो जल्द सुन्नी वक्फ बोर्ड के नए सीईओ के नाम का ऐलान होगा.
इसे भी पढ़ें- सीएम का पूर्वांचल दौराः वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक
यह हो सकते हैं सुन्नी वक्फ बोर्ड के नए सीईओ
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारुकी द्वारा राजधानी लखनऊ स्तिथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शफीक अशरफी और सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के मुख्य लेखाधिकारी जावेद असलम का नाम शासन को भेजा है. जावेद असलम अखिलेश सरकार में मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं.