लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गर्मी की छुट्टियों को 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 26 जून के स्थान पर 2 जुलाई को पूरी होंगी. 3 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे. इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है. ये निर्देश यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होंगे. इसके तहत उत्तर प्रदेश में शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों को यह नियम मानना होगा.
पहले 15 जून तक घोषित किए गए थे अवकाश
इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद ने 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों के अवकाश घोषित किया था. जिसके अनुसार 16 जून से विद्यालय खोले जाने थे, लेकिन अब इन छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है. आदेश के मुताबिक, अब विद्यालय 15 जून के स्थान पर 26 जून तक बंद कर दिए गए थे. अब इसे बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया है. यानी अब करीब एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक, पहले विद्यालय 27 दिन के लिए बंद होने थे और सर्दी की छुट्टियां के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुल 15 दिन के लिए बंद होने हैं. इसी प्रकार कुल 42 दिन की छुट्टियां छात्रों को मिली है. हालांकि अब गर्मियों की छुट्टियों में बदलाव किया गया है अब ग्रीष्मकालीन अवकाश 34 दिन से ज्यादा का होगा.
पढ़ेंः प्राथमिक स्कूलों के 17 हजार शिक्षक गायब मिले, टास्क फोर्स की जांच रिपोर्ट में खुलासा