लखनऊ: ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05537/05538 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल और 05267/05268 जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने दी.
जयनगर-अमृतसर (साप्ताहिक) स्पेशल (08 फेरे): ट्रेन नम्बर-05267 जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन (Jaynagar-Amritsar Summer Special Train) 9 से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से शाम 7 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन तड़के 1:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 05268 अमृतसर- जयनगर स्पेशल 1 जून से 02 जलाई तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 4:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जयनगर पहुंचेगी.
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , सीतापुर , मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, तथा जलंधर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे): ट्रेन नम्बर-05537 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन (Darbhanga-Ajmer Summer Special Train) 7 से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन रात्रि 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 05538 अजमेर- दरभंगा स्पेशल 8 से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात्रि 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, बैरागनियां, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद,बस्ती गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन,शाहजहांपुर, मथुरा जंक्शन,अछनेरा जंक्शन, बांदीकुई जंक्शन,जयपुर जंक्शन तथा किशनगढ़, स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
ये भी पढ़ें- ओडिशा रेल हादसाः 233 पहुंची मरने वालों की संख्या, मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने की पुष्टि