लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा में बीते दिनों धर्म परिवर्तन न करने के चलते युवक पर छात्रा को छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं. जिसके बाद सूफियान पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था. शुक्रवार दोपहर दुबग्गा पानी टंकी के पास आरोपी सूफियान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. सूफियान के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में घायल सूफियान को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा गया है.
दुबग्गा थाना क्षेत्र में छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी. कॉलोनी में सूफियान नाम का युवक रहता था. पुलिस की मानें तो कुछ दिन पहले सूफियान ने प्रेमिका को नया मोबाइल दिया था. जब यह बात युवती के परिजनों तक पहुंची, तो वह इसकी शिकायत करने सूफियान के घर पहुंचे. तभी दोनों ही परिवारों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच युवती छत पर चली गई, तो सूफियान भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को छत से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है.
सूफियान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने शुक्रवार को 25000 रुपये इनाम की घोषणा की थी, वहीं छात्रा के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है. शुक्रवार को पीड़ित परिवार से कई संगठन एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री मिलने पहुंची थीं और परिवार की ओर से केस लड़ने का आश्वासन दिया भी दिया था. आरोपी सूफियान को पकड़ने के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच समेत 5 टीमें तलाश में जुटी थी. डीसीपी वेस्ट एस चिनप्पा ने बताया कि 15 नवम्बर को हिन्दू लड़की पर सूफियान जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहा था. जब वह नहीं मानी तो उसको छत से फेंककर मौत के घाट उतार दिया, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार को सूफियान और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. सूफियान के पैर में गोली लगी है.
वहीं निधि की हत्यारोपी सूफियान को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी निधि गुप्ता के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की भी मांग कर रहे थे. बजरंग दल के जिला संयोजक मुनेंद्र सिंह ने कहा कि हत्यारे सूफियान को फांसी की सजा होनी चाहिए. इस बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : डी फार्मा में एडमिशन के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप, मुकदमा दर्ज