लखनऊ : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी बनने को लेकर उड़ रही चर्चा में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने औऱ हवा भर दी. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि निश्चित तौर पर ओमप्रकाश राजभर हों या कोई और नेता, जो भी भाजपा की नीतियों पर चलने के लिए तैयार है उसका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाल ही में हुए गाजीपुर दौरे के बाद ओमप्रकाश राजभर को लेकर और सकारात्मक ऊर्जा भाजपा के भीतर नजर आ रही है. ओमप्रकाश राजभर पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति में भाजपा के लिए ट्रंप का पत्ता साबित हो सकते हैं. वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के समर्थन से लड़ रहे थे. इसका नुकसान भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ा था. चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव और राजभर के बीच ठन गई. इसके बाद में एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर भगवा खेमे की ओर मुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा और सुभासपा के बीच गठबंधन होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है.
ओमप्रकाश राजभर का पूर्वांचल के 10 जिलों में अच्छा खासा रसूख है. राजभर फोटो पर उनकी अच्छी पकड़ है. इसी वजह से विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के कई जिलों में भाजपा का खाता भी नहीं खुल सका था. अंबेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर इनमें से प्रमुख हैं. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव का गठबंधन चुनाव नहीं जीत सका. इसके बाद में यह गठबंधन टूट गया. गठबंधन टूटते ही ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर भाजपा की ओर आसक्त हो गए. हाल ही में ओमप्रकाश राजभर अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ नजर आए. कई मौकों पर उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. जिसके बाद में यह तय माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले हुए भाजपा के खेमे में होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर में दौरे के दौरान ओमप्रकाश राजभर और भाजपा के गठबंधन को हरी झंडी मिल चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ जाने को तैयार है जो भाजपा की नीतियों में विश्वास रखता है. ऐसे प्रत्येक नेता का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है.