ETV Bharat / state

जानिए ओपी राजभर ने मंत्री बनने को लेकर क्या कहा, दारा सिंह चौहान को लेकर भी किया यह दावा - यूपी विधानसभा चुनाव

सियासी गलियारों में ओपी राजभर के साथ-साथ कई अन्य नामों की भी (Subhashpa Chief Om Prakash Rajbhar) चर्चा चल रही है. वहीं माना जा रहा है कि दीपावली 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा यूपी के मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 4:55 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़ एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल तारीख का खुलासा कर देंगे. उन्होंने कहा है कि वो कल दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर मंत्री बनने पर मोहर लग जायेगी. इससे पहले राजभर ने नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर कहा था कि विजयदशमी तक वो मंत्रिमंडल में शामिल हो जायेंगे.

2019 में दिया था इस्तीफा
2019 में दिया था इस्तीफा



बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अब तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार न होने और उन्हें मंत्री न बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि, 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल डेट का खुलासा कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ वो बल्कि सपा से बीजेपी वापस आए दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसके लिए वो कल दिल्ली जाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं.

ओपी राजभर (फाइल फोटो)
ओपी राजभर (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, एनडीए में मंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले, सत्ता से बेदखल होने के बाद भिखारियों की तरह भीख मांगती हैं पार्टियां

ओपी राजभर ने कहा है कि, 'दिल्ली में होने वाली मीटिंग में उन्हें मंत्री बनाए जाने पर चर्चा होनी है. ऐसे में मीटिंग में क्या हुआ और वो कब मंत्री बनेंगे इसकी डिटेल वह 7 नवंबर को ही बताएंगे, वहीं एक एजेंसी से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ओपी राजभर एनडीए का हिस्सा है और केंद्र में मोदी सरकार फिर से बनवाने के लिए उनकी पार्टी हमारे साथ मेहनत कर रही है. अब वो मंत्री बनेंगे की नहीं यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, वहीं एनडीए के साथ दोबारा जुड़ने के बाद ओपी राजभर के बयानों पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीते दिनों कहा था कि 'मुख्यमंत्री जी राजभर को जल्दी से मंत्री बना दीजिए नहीं तो वो सपा में फिर से वापस आ जायेंगे.'

यह भी पढ़ें : यूपी मंत्रिमंडल का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो सकता है विस्तार, क्या राजभर को मिलेगी कुर्सी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- त्योहारों पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो, विजिलेंस विभाग की छापेमारी हो बंद

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़ एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल तारीख का खुलासा कर देंगे. उन्होंने कहा है कि वो कल दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर मंत्री बनने पर मोहर लग जायेगी. इससे पहले राजभर ने नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर कहा था कि विजयदशमी तक वो मंत्रिमंडल में शामिल हो जायेंगे.

2019 में दिया था इस्तीफा
2019 में दिया था इस्तीफा



बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अब तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार न होने और उन्हें मंत्री न बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि, 'वो 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनने की फाइनल डेट का खुलासा कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ वो बल्कि सपा से बीजेपी वापस आए दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसके लिए वो कल दिल्ली जाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं.

ओपी राजभर (फाइल फोटो)
ओपी राजभर (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, एनडीए में मंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले, सत्ता से बेदखल होने के बाद भिखारियों की तरह भीख मांगती हैं पार्टियां

ओपी राजभर ने कहा है कि, 'दिल्ली में होने वाली मीटिंग में उन्हें मंत्री बनाए जाने पर चर्चा होनी है. ऐसे में मीटिंग में क्या हुआ और वो कब मंत्री बनेंगे इसकी डिटेल वह 7 नवंबर को ही बताएंगे, वहीं एक एजेंसी से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ओपी राजभर एनडीए का हिस्सा है और केंद्र में मोदी सरकार फिर से बनवाने के लिए उनकी पार्टी हमारे साथ मेहनत कर रही है. अब वो मंत्री बनेंगे की नहीं यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, वहीं एनडीए के साथ दोबारा जुड़ने के बाद ओपी राजभर के बयानों पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीते दिनों कहा था कि 'मुख्यमंत्री जी राजभर को जल्दी से मंत्री बना दीजिए नहीं तो वो सपा में फिर से वापस आ जायेंगे.'

यह भी पढ़ें : यूपी मंत्रिमंडल का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो सकता है विस्तार, क्या राजभर को मिलेगी कुर्सी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- त्योहारों पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो, विजिलेंस विभाग की छापेमारी हो बंद

Last Updated : Nov 1, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.