जौनपुरः छात्रसंघ बहाली को लेकर समाजवादी छात्र संघ नेता जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तब से सरकार प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है. जब तक सरकार छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं करती तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
छात्र संघ की बहाली को लेकर धरने पर छात्र
- जिले में छात्रसंघ की बहाली को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया.
- इस दौरान सपा छात्रनेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए.
- छात्रों का कहना है कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया है.
- उनका कहना है कि जब तक छात्रसंघ बहाल नहीं होता तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
इसे भी पढे़ं- जौनपुर: विश्वविद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय का हुआ भगवाकरण
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन का आज 37वें दिन भी जारी रहा. वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी छात्रों से बात करने के लिए नहीं आया है. वहीं छात्रों का कहना है की इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन और छात्रों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है.
37 दिन से बैठे हैं धरने पर
छात्रनेताओं का कहना है कि छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने जिला प्रशासन के खिलाफ राज्यपाल को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि जिला प्रशासन छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर नहीं कर रही हैं. छात्रनेताओं ने बिजली की दरों में वृद्धि पर सरकार की आलोचना की.