ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री को झांसा देकर ठगे थे लाखों रुपये, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया साइबर ठग - लखनऊ साइबर ठग गिरफ्तार

लखनऊ में एसटीएफ ने साइबर ठग गिरोह के सतस्य को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से भी लाखों रुपये की ठगी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:33 PM IST

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और अन्य लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोहम्मद मुज्जमिल शामली का रहना वाला है. उसके पास से दो स्मार्ट फोन भी बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ को साइबर फ्रॉड के जरिये फर्जी खातों में पैसे डलवाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनाएं मिल रही थीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी.

अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अतुल चतुर्वेदी, सुशील सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा चालक कुमदेश की एक टीम साइबर गिरोह की टोह लेने में जुटी थी. इसी दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का एक सदस्य लखनऊ में हुसड़िया चौराहे के पास मौजूद है.

इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और अभियुक्त मोहम्मद मुज्जमिल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुज्जमिल ने बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न स्कीमों का प्रलोभन देने के लिए मैसेज करते हैं. फिर लोगों को अपनी बातों से यकिन दिलाते हुए उनसे अपने फर्जी बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर करा लेते हैं. कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी सिम कार्डों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई से पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, कई प्रॉपर्टी सीज

यह भी पढ़ें : शीतलहर के कारण चौथी बार बढ़ाई गईं छुट्टियां, राजधानी में इस तिथि तक रहेंगे बंद आठवीं तक के स्कूल

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और अन्य लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोहम्मद मुज्जमिल शामली का रहना वाला है. उसके पास से दो स्मार्ट फोन भी बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ को साइबर फ्रॉड के जरिये फर्जी खातों में पैसे डलवाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनाएं मिल रही थीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा देकर लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी.

अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अतुल चतुर्वेदी, सुशील सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा चालक कुमदेश की एक टीम साइबर गिरोह की टोह लेने में जुटी थी. इसी दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट रिडीम कराने जैसी स्कीमों का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का एक सदस्य लखनऊ में हुसड़िया चौराहे के पास मौजूद है.

इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और अभियुक्त मोहम्मद मुज्जमिल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुज्जमिल ने बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न स्कीमों का प्रलोभन देने के लिए मैसेज करते हैं. फिर लोगों को अपनी बातों से यकिन दिलाते हुए उनसे अपने फर्जी बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर करा लेते हैं. कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी सिम कार्डों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई से पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, कई प्रॉपर्टी सीज

यह भी पढ़ें : शीतलहर के कारण चौथी बार बढ़ाई गईं छुट्टियां, राजधानी में इस तिथि तक रहेंगे बंद आठवीं तक के स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.