लखनऊ : राजधानी में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में स्थित राज्य संग्रहालय मंगलवार से खुल गया. यह राज्य संग्रहालय मार्च के बाद से अब खुला है. इस संग्रहालय को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत खोला गया है. लंबे समय के बाद खुले इस राज्य संग्रहालय में दर्शक पहुंचने लगे हैं. दर्शकों का कहना है कि संग्रहालय खुलने का हमें लंबे समय से इंतजार था. आज हम इस संग्रहालय में घूमने आए हैं, अच्छा फील कर रहे हैं.
संग्रहालय में प्रवेश से पहले एंट्री गेट पर दर्शकों के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पल्स ऑक्सीमीटर से उनका टेंपरेचर मापा जा रहा है. साथ ही उन्हें ट्रेस करने के लिए रजिस्टर पर नाम और नंबर अंकित किया जा रहा है. यहां पर 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश वर्जित है.
मार्च महीने के समय यहां पर हजारों और सैकड़ों की संख्या में दर्शक आया करते थे. आज पहला दिन है, इसलिए सामान्य दिनों की अपेक्षा दर्शक कम हैं. धीरे-धीरे संग्रहालय में आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ने लगेगी.
-अनंत कुमार, डायरेक्टर