लखनऊ: योगी सरकार के गुरुवार को आये बजट को लेकर राज्य कर्मचारी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि इस बजट को लेकर जो उन्हें उम्मीदें थी वह पूरी नहीं हुई है. उन्हें कोई बड़ी सौगात नहीं दी गई है.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं का कहना है कि मुख्य रूप से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पिछले काफी समय से कर्मचारी आंदोलनरत है. ऐसे में उन्हें यह उम्मीद थी कि इस बजट में सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कुछ बजट का आवंटन या फिर कोई दूसरी योजना शुरू करने को लेकर बजट का प्रावधान कर सकती है. लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जो पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बजट में कुछ प्रावधान किए जाने की उम्मीद थी उसको लेकर उन्हें निराशा हाथ लगी है. इससे कर्मचारियों और शिक्षकों में बहुत नाराजगी है.
शिक्षक और कर्मचारियों के हित में राज्य सरकार ने कोई बड़े बजट का प्रावधान नहीं किया है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है. कुछ कर्मचारी नेताओं ने यह भी कहा कि इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे कर्मचारियों का हित हो सके. ऐसे में कर्मचारी चुनाव के समय इस सरकार को सबक सिखाने के लिए कुछ बड़ा फैसला कर सकते हैं.