ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के लिए SSP ने बनाई टीम - dgp op singh

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसी को लेकर राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बांग्लादेशी और विदेशियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का निर्धारण किया है.

कलानिधि नैथानी, एसएसपी
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:08 PM IST

लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशी और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को चिन्हित करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का निर्धारण किया है. इस टीम का नोडल अधिकारी एसपी पश्चिम को बनाया गया है. वहीं सत्यापन कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि लोग थाने पर जाकर व यूपी कॉप ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति का सत्यापन करा सकते हैं.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

पढ़ें : तेजस के साथ "तेजस" का सफर बना यादगार, केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

डीजीपी ने पत्र जारी कर दिया था सभी कप्तानों को निर्देश
एसएसपी कलानिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्र जारी कर डीजीपी ओपी सिंह ने जिले के कप्तानों को निर्देश दिया था कि अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए और साथ ही विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए. विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बातें प्रकाश में आई है, जिसको लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है. वहीं अब उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से जनपद में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी समेत अन्य विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनका सत्यापन कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स को किया जाएगा चिन्हित
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद के कप्तानों को निर्देशित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने जिलों में स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रोड के किनारे और उसके आसपास नई बस्ती आदि स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत जहां पर बांग्लादेशी या अन्य विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशियों व अन्य विदेशी नागरिकों के खिलाफ सत्यापन की कार्रवाई को वीडियोग्राफी व नियम के तहत करने के निर्देश दिए थे.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा यह कि सत्यापन के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को किसी दूसरे जिले या राज्य का बताता है तो इस बात का भी सत्यापन किया जाएगा कि वह सही बता रहा है या नहीं, जिसको लेकर बताए हुए पते पर जाकर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए.

लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशी और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को चिन्हित करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम का निर्धारण किया है. इस टीम का नोडल अधिकारी एसपी पश्चिम को बनाया गया है. वहीं सत्यापन कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि लोग थाने पर जाकर व यूपी कॉप ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति का सत्यापन करा सकते हैं.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

पढ़ें : तेजस के साथ "तेजस" का सफर बना यादगार, केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

डीजीपी ने पत्र जारी कर दिया था सभी कप्तानों को निर्देश
एसएसपी कलानिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्र जारी कर डीजीपी ओपी सिंह ने जिले के कप्तानों को निर्देश दिया था कि अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए और साथ ही विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए. विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बातें प्रकाश में आई है, जिसको लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है. वहीं अब उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से जनपद में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी समेत अन्य विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनका सत्यापन कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स को किया जाएगा चिन्हित
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद के कप्तानों को निर्देशित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने जिलों में स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रोड के किनारे और उसके आसपास नई बस्ती आदि स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत जहां पर बांग्लादेशी या अन्य विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशियों व अन्य विदेशी नागरिकों के खिलाफ सत्यापन की कार्रवाई को वीडियोग्राफी व नियम के तहत करने के निर्देश दिए थे.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा यह कि सत्यापन के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को किसी दूसरे जिले या राज्य का बताता है तो इस बात का भी सत्यापन किया जाएगा कि वह सही बता रहा है या नहीं, जिसको लेकर बताए हुए पते पर जाकर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए.

Intro:नोट- एसएसपी की बाइट रैप से भेजी गई है

एंकर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह द्वारा बांग्लादेशी व अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के को चिन्हित करने को लेकर जारी किए गए निर्देशों के तहत लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व विदेशियों को चिन्हित करने व उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए टीम का निर्धारण किया है। टीम का नोडल अधिकारी एसपी पश्चिम को बनाया गया है लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आमजन से भी अपील की है कि अगर उनके यहां कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा है और उन्हें उनके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है तो वह उसका सत्यापन करा लें। सत्यापन कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि लोग थाने पर जाकर व यूपी कॉप ऐप की मदद से व्यक्ति का सत्यापन करा सकते हैं


Body:एंकर


पत्र जारी कर डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी करते हुए जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया था कि अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए। विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए। डीजीपी ने सभी जिओ के कप्तानों को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया था कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने व कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बातें प्रकाश में आई है जिसको लेकर पहले भी कार्यवाही की गई हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य जनपद में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनका सत्यापन कराकर विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।

सभी जनपद के कप्तानों को निर्देशित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने जिलों में स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रोड के किनारे व उसके आसपास नई बस्ती आदि स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जहां पर बांग्लादेशी या अन्य विदेश के नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं डीजीपी ओपी सिंह ने बांग्लादेशियों व अन्य विदेश के नागरिकों के खिलाफ सत्यापन की कार्यवाही को वीडियोग्राफी व नियम के तहत करने के निर्देश दिए थे।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा यह कि सत्यापन के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को किसी दूसरे जिले या राज्य का बताता है तो इस बात का भी सत्यापन किया जाएगा कि वह सही बता रहा है या नहीं। बताए हुए पते पर जाकर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए।

डीजीपी ने सभी कप्तानों को निर्देशित करते हुए अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि बांग्लादेशी नागरिकों ने यहां रहते हुए कौन-कौन से दस्तावेज बना रखे हैं अभियान के तहत इन दस्तावेजों के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी

डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों के कप्तानों को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आंतरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने में इस अभियान को गंभीरता से प्रारंभ किए जाने जाने के निर्देश दिए हैं।





Conclusion:संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.