लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त खेल व युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी एक्शन मोड में दिखे. मंगलवार को उन्होंने राजधानी में स्पोर्ट्स कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था देख वह भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए बहुत सारे प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें - खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, इंजीनियरों को किया तलब
ईटीवी से खास बातचीत में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया को लेकर जो विजन दिया है, हम सब उस पर प्रमुखता से कार्य करेंगे. जब से प्रदेश की कमान सीएम योगी ने संभाली है, तब से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. सरकार द्वारा स्पोर्ट्स काॅलेज में खिलाड़ियों के रहने-खाने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है तो हम चाहते हैं कि यहां से हर क्षेत्र में ज्यादा खिलाड़ी निकलें. हर स्टेडियम के अन्दर ड्रेस कोड लागू हो. खिलाड़ियों का आई कार्ड हो. जल्द ही स्टेडियमों में बायोमैट्रिक भी शुरू करने की बात चल रही है. खेल मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देकर उनका प्रोत्साहन करना है.