लखनऊ: राजधानी के गिरिजाघरों में 1 अप्रैल को 'पवित्र ब्रहस्पतिवार' पर प्रभू यीशु को याद करते हुए विशेष आयोजन और प्रार्थना की गई. कैथिड्रल चर्च में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सर्विस आयोजित की गई.
हजरतगंज स्थित सेंट जोसेफ कैथिड्रल चर्च में प्रभु यीशु को याद करते हुए 12 लोगों के पैर धोए गए. प्रभु की याद में प्रार्थना की गई. फादर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि कोविड -19 के प्रोटोकॉल के अनुसार ही आयोजन किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- सनी लियोनी के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां