लखनऊ: एनआईए के विशेष जज विजय चंद यादव ने देश की सुरक्षा की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को मुहैया कराने के मामले में निरुद्ध सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा के सहयोगी अनस गितैली को सात दिनों के लिए एटीएस के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. अभियुक्त की एटीएस रिमांड की अवधि 13 जनवरी सुबह 9 बजे से शुरू होगी. कोर्ट ने यह आदेश एटीएस की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.
11 जनवरी को अभियुक्त अनस को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. उस पर सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा को आईएसआई के लिए सूचना देने के बदले में धन मुहैया कराने का आरोप है. एटीएस ने अभियुक्त को गुजरात से गिरफ्तार किया था. जबकि इससे पहले मेरठ से सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. एटीएस सौरभ शर्मा का भी कस्टडी रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही है. अब इन दोनों का आमना-सामना कराकर इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां एकत्र की जाएंगी. एटीएस का कहना था कि अभियुक्त से इस मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी हासिल करनी है ताकि आईएसआई के अन्य मददगारों को पकड़ा जा सके. एटीएस का यह भी कहना था कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा अभियुक्त को 10 दिनों के लिए एटीएस को रिमांड पर सौंपा जाए. हालांकि कोर्ट ने सात दिन की ही रिमांड मंजूर की है.