ETV Bharat / state

नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी के गुरुद्वारों में सजाए गए विशेष दीवान - Special Diwan decorated in Gurudwara

नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राजधानी के गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजाया गया. इस अवसर पर दरबार साहिब को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया. भक्तों ने शबद-कीर्तन किये और गुरु का आशीर्वाद लिया.

गुरुद्वारों में सजाए गए विशेष दीवान
गुरुद्वारों में सजाए गए विशेष दीवान
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:35 PM IST

लखनऊ: नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी के गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजाया गया. इस अवसर पर दरबार साहिब को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया था. भक्तों ने शबद-कीर्तन किये और गुरु का आशीर्वाद लिया. भक्तों ने गुरु का सुमिरन करते हुए नये साल में प्रवेश किया. इसके बाद लंगर भी बांटा गया.

गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा, यहियागंज में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष दीवान सजाया गया. साथ ही पूरे दरबार हाॅल को फूलों से सजाया गया था.

विशेष दीवान की शुरुआत शाम को हुई जिसमें मुख्य रूप से भाई वीर सिंह एवं भाई गुरमीत सिंह ने शबद-कीर्तन कर संगतों को निहाल किया. रात को 12 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई. इसके बाद गुरु का लंगर वितरित हुआ, जो देर रात चला. श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.

गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते आयोजन में इस बारी प्रमुख बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि, इस समय महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दें.


कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित किया गया. गुरुद्वारा साहिब में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. निगरानी के लिए सेवादार तैनात रहें. सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई थी. सभी को कोविड-19 निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई. लोगों से अपील की जा रही थी कि वह भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नियमों का पालन करें.

लखनऊ: नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी के गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजाया गया. इस अवसर पर दरबार साहिब को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया था. भक्तों ने शबद-कीर्तन किये और गुरु का आशीर्वाद लिया. भक्तों ने गुरु का सुमिरन करते हुए नये साल में प्रवेश किया. इसके बाद लंगर भी बांटा गया.

गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा, यहियागंज में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष दीवान सजाया गया. साथ ही पूरे दरबार हाॅल को फूलों से सजाया गया था.

विशेष दीवान की शुरुआत शाम को हुई जिसमें मुख्य रूप से भाई वीर सिंह एवं भाई गुरमीत सिंह ने शबद-कीर्तन कर संगतों को निहाल किया. रात को 12 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई. इसके बाद गुरु का लंगर वितरित हुआ, जो देर रात चला. श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.

गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते आयोजन में इस बारी प्रमुख बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि, इस समय महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दें.


कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित किया गया. गुरुद्वारा साहिब में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. निगरानी के लिए सेवादार तैनात रहें. सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई थी. सभी को कोविड-19 निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई. लोगों से अपील की जा रही थी कि वह भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.