ETV Bharat / state

थाई गर्ल मौत मामला: स्पा संचालक कोरोना संक्रमित - लखनऊ में थाईलैंड की युवती की मौत

राजधानी लखनऊ में बीते दिनों एक थाई गर्ल की कोरोना से मौत हो गई थी. युवती एक स्पा में काम करती थी. थाई युवती जिस स्पा में काम करती थी अब उसका मालिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

स्पा संचालक कोरोना संक्रमित
स्पा संचालक कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:15 AM IST

Updated : May 12, 2021, 1:05 PM IST

लखनऊ: कोरोना से संक्रमित होकर थाई युवती की मौत के मामले में सबसे अहम किरदार स्पा संचालक राकेश शर्मा का आया था. राकेश के स्पा सेंटर में युवती काम करती थी. राकेश के कहने पर ही सलमान ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया. फ्लाइट से आने से पहले राकेश को कोरोना जांच करानी पड़ी, जिसमें इसकी पुष्टि हुई है. इस वजह से अब डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की जांच रुक गई है. जांच में अब तक सामने आए तथ्यों से उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अवगत करा दिया है. अब पुलिस राकेश के सही होने जाने का इंतजार करेगी. उधर स्पा के तीन कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर मामले ने पकड़ा तूल

थाई युवती की मौत के पांच दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मामला बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में ही सामने आया था कि थाई युवती विभूति खंड स्थित ओ-टू-स्पा में फिजियोथैरेपिस्ट थी. उसके बीमार होने पर संचालक राकेश शर्मा के कहने पर मैनेजर सलमान ने उसकी मदद की थी. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि अभी तक स्पा में भी कोई संदिग्ध गतिविधि की बात सामने नहीं आई है. इस मामले में सोशल मीडिया पर बातों को फैलाया गया. इस बारे में जांच लगभग पूरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें: थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ

सलमान को छोड़ा गया

इंस्पेक्टर शेखर सिंह ने बताया कि सलमान को पूछताछ के बाद सोमवार को ही छोड़ दिया गया था. वह लखनऊ में ही रह रहा है. उसे बिना अनुमति के बाहर नहीं जाने देने को कहा गया है. सलमान की कॉल डिटेल निकलवाई गई है. इस आधार पर भी कुछ लोगों से पूछताछ की गई है.

इसे भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा पर चार बार भारत आई थी थाई युवती, खुफिया विभाग अनजान

महेंद्र कुड़िया का माफी वाला मैसेज वायरल

संजय सेठ के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाले मैसेज के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एक आरोपी महेंद्र कुड़िया का ट्विटर पर मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें सांसद संजय सेठ को संबोधित कर लिखा गया है कि मैंने आपके बारे में वायरल एक फर्जी खबर को गहराई से जांचे बिना ट्वीट कर दिया था. इसके लिए मैं आपसे माफी चाहता हूं.

लखनऊ: कोरोना से संक्रमित होकर थाई युवती की मौत के मामले में सबसे अहम किरदार स्पा संचालक राकेश शर्मा का आया था. राकेश के स्पा सेंटर में युवती काम करती थी. राकेश के कहने पर ही सलमान ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया. फ्लाइट से आने से पहले राकेश को कोरोना जांच करानी पड़ी, जिसमें इसकी पुष्टि हुई है. इस वजह से अब डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की जांच रुक गई है. जांच में अब तक सामने आए तथ्यों से उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अवगत करा दिया है. अब पुलिस राकेश के सही होने जाने का इंतजार करेगी. उधर स्पा के तीन कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर मामले ने पकड़ा तूल

थाई युवती की मौत के पांच दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मामला बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में ही सामने आया था कि थाई युवती विभूति खंड स्थित ओ-टू-स्पा में फिजियोथैरेपिस्ट थी. उसके बीमार होने पर संचालक राकेश शर्मा के कहने पर मैनेजर सलमान ने उसकी मदद की थी. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि अभी तक स्पा में भी कोई संदिग्ध गतिविधि की बात सामने नहीं आई है. इस मामले में सोशल मीडिया पर बातों को फैलाया गया. इस बारे में जांच लगभग पूरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें: थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ

सलमान को छोड़ा गया

इंस्पेक्टर शेखर सिंह ने बताया कि सलमान को पूछताछ के बाद सोमवार को ही छोड़ दिया गया था. वह लखनऊ में ही रह रहा है. उसे बिना अनुमति के बाहर नहीं जाने देने को कहा गया है. सलमान की कॉल डिटेल निकलवाई गई है. इस आधार पर भी कुछ लोगों से पूछताछ की गई है.

इसे भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा पर चार बार भारत आई थी थाई युवती, खुफिया विभाग अनजान

महेंद्र कुड़िया का माफी वाला मैसेज वायरल

संजय सेठ के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाले मैसेज के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एक आरोपी महेंद्र कुड़िया का ट्विटर पर मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें सांसद संजय सेठ को संबोधित कर लिखा गया है कि मैंने आपके बारे में वायरल एक फर्जी खबर को गहराई से जांचे बिना ट्वीट कर दिया था. इसके लिए मैं आपसे माफी चाहता हूं.

Last Updated : May 12, 2021, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.