ETV Bharat / state

बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा हमला, कहा- 'झूठ' बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं संग मैराथन बैठकों में जुट गए हैं. शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के लोहिया सभागार में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा हमला
बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा हमला
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 10:25 PM IST

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं है. वो हर मामलों में व्यापारिक दृष्टिकोण को अपनाती है. बीजेपी राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास अपने नेताओं के नाम के लिए अपना कोई काम नहीं है. भाजपा स्वतंत्रता विरासत की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है. सामाजिक सद्भाव को तोड़ने में भाजपा लगी रहती है और समाजवादी पार्टी को बदनाम करना ही भाजपा का मूल एजेंण्डा है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 का चुनाव देश और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यूपी से ही बदलाव होगा जनता ने यह तय कर लिया है. कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई जनता जान चुकी है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश का मथुरा में सख्ती से पालन, मीट-मांस की दुकानों पर लटका ताला

अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ आचरण करती है. वो अलोकतांत्रिक व्यवस्था की पक्षधर है और इन फासिस्ट ताकतों से देश को बचाना है. अखिलेश ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता पर हो रहा हमला शर्मनाक है. सामाजिक न्याय के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. असंगठित क्षेत्र के 6 करोड़ मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसान और बेकारी प्रमुख समस्या है. इनके समाधान के प्रति सरकार की कोई चिंता नहीं है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए समर्पित और संकल्पित है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिये समाजवादी सरकार ही एकमात्र विकल्प है. वंचित और उपेक्षित तबके के सम्मान की लड़ाई सपा ही लड़ती है. अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में खुशहाली और तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी सरकार का बनना जनहित में है.

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं है. वो हर मामलों में व्यापारिक दृष्टिकोण को अपनाती है. बीजेपी राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास अपने नेताओं के नाम के लिए अपना कोई काम नहीं है. भाजपा स्वतंत्रता विरासत की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है. सामाजिक सद्भाव को तोड़ने में भाजपा लगी रहती है और समाजवादी पार्टी को बदनाम करना ही भाजपा का मूल एजेंण्डा है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 का चुनाव देश और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यूपी से ही बदलाव होगा जनता ने यह तय कर लिया है. कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई जनता जान चुकी है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश का मथुरा में सख्ती से पालन, मीट-मांस की दुकानों पर लटका ताला

अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ आचरण करती है. वो अलोकतांत्रिक व्यवस्था की पक्षधर है और इन फासिस्ट ताकतों से देश को बचाना है. अखिलेश ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता पर हो रहा हमला शर्मनाक है. सामाजिक न्याय के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. असंगठित क्षेत्र के 6 करोड़ मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसान और बेकारी प्रमुख समस्या है. इनके समाधान के प्रति सरकार की कोई चिंता नहीं है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए समर्पित और संकल्पित है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिये समाजवादी सरकार ही एकमात्र विकल्प है. वंचित और उपेक्षित तबके के सम्मान की लड़ाई सपा ही लड़ती है. अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में खुशहाली और तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी सरकार का बनना जनहित में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.