ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की पवित्रता नष्ट करने की रणनीति बनाने में जुटी भाजपा : अखिलेश यादव

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:10 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बेलगाम भाजपाइयों और पुलिस के द्वारा गरीबों के घर उजाडे़ जा रहे हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा जबसे सत्ता में आई है देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव तथा लोकतंत्र को तहस-नहस करने पर तुली है. भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 की पवित्रता भी नष्ट करने की रणनीति बनाने में लगी है. भाजपा द्वारा जनादेश के साथ खिलवाड़ अब जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 'समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को पूरी गंभीरता से ले रही है. बूथस्तर तक संगठन को मजबूती दी जा रही है. प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की साजिशों और चुनावी हथकंड़ों से परिचित कराया जा रहा है. भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को जो धोखा दिया है उसको घर-घर, जन-जन तक पहुंचाने का समाजवादी पार्टी का संकल्प है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में जो उल्लेखनीय विकास कार्य बिजली, सड़क, नदियों की सफाई और प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ वृहद वृक्षारोपण आदि हुए थे भाजपा सरकार उन विकासकार्यों को बर्बाद करने पर तुली है. भाजपा ने जनता को परेशान करने के सिवाय और कुछ नहीं किया है. किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक सभी परेशान हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा राज में सरकारी और प्रशासनिक उत्पीड़न से जनता क्षुब्ध और आक्रोशित है. बेलगाम भाजपाइयों और पुलिस के द्वारा गरीबों के घर उजाडे़ जा रहे हैं. कभी भी किसी का बुलडोजर से घर गिरा दिया जाता है. पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने उजागर है. संवैधानिक संस्थाओं को योजनानुसार कमजोर किया जा रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. नागरिक अधिकार छीने जा रहे हैं. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को शिकस्त देने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना है.'

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तेज की तैयारी, बनाई यह रणनीति

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जल्द खुलेंगे 50 से 300 बेड वाले 20 नए अस्पताल, डिप्टी सीएम दिए संकेत

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा जबसे सत्ता में आई है देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव तथा लोकतंत्र को तहस-नहस करने पर तुली है. भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 की पवित्रता भी नष्ट करने की रणनीति बनाने में लगी है. भाजपा द्वारा जनादेश के साथ खिलवाड़ अब जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 'समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को पूरी गंभीरता से ले रही है. बूथस्तर तक संगठन को मजबूती दी जा रही है. प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की साजिशों और चुनावी हथकंड़ों से परिचित कराया जा रहा है. भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को जो धोखा दिया है उसको घर-घर, जन-जन तक पहुंचाने का समाजवादी पार्टी का संकल्प है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में जो उल्लेखनीय विकास कार्य बिजली, सड़क, नदियों की सफाई और प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ वृहद वृक्षारोपण आदि हुए थे भाजपा सरकार उन विकासकार्यों को बर्बाद करने पर तुली है. भाजपा ने जनता को परेशान करने के सिवाय और कुछ नहीं किया है. किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक सभी परेशान हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा राज में सरकारी और प्रशासनिक उत्पीड़न से जनता क्षुब्ध और आक्रोशित है. बेलगाम भाजपाइयों और पुलिस के द्वारा गरीबों के घर उजाडे़ जा रहे हैं. कभी भी किसी का बुलडोजर से घर गिरा दिया जाता है. पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने उजागर है. संवैधानिक संस्थाओं को योजनानुसार कमजोर किया जा रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. नागरिक अधिकार छीने जा रहे हैं. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को शिकस्त देने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना है.'

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तेज की तैयारी, बनाई यह रणनीति

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जल्द खुलेंगे 50 से 300 बेड वाले 20 नए अस्पताल, डिप्टी सीएम दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.