लखनऊ: जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली थी. इसपर मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की पदयात्रा की आड़ में कुछ लोगों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की है. सपा के पैदल मार्च में विधायकों के अलावा भारी भीड़ भी थी. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग नहीं किया गया. पुलिस के अनुरोध को ठुकरा दिया गया. पैदल मार्च वालों ने इस दौरान सड़कों पर जाम किया और धरना दिया. केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक भड़क उठे हैं. इसपर सभापति मानवेंद्र सिंह ने सपा विधायकों को जमकर फटकार लगाई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार का दायित्व है कि जनता को परेशानी न हो. समाजवादी पार्टी की ओर से उनके नेता लाल बिहारी यादव ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं है. विधायकों को जाने पर कोई रोक नहीं थी. लेकिन वह अराजकता की अनुमति नहीं दे सकते थे. सरकार प्रत्येक विधायक के सम्मान की रक्षा कर रही है. लेकिन सरकार की यह जिम्मेदारी है कि किसी नागरिक को कोई परेशानी ना हो.
वहीं, लाल बिहारी यादव ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष के विधायकों को बोलने की अनुमति नहीं मिल रही है. केवल सत्तापक्ष के विधायक ही बोल रहे हैं. इस पर सभापति मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सदन नियमों पर चलता है.अनुषा नियमों से ही चलेगा. इसके बाद में समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी कुछ देर के लिए सदन छोड़ कर चले गए हैं.
यह भी पढ़े-केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो