लखनऊ : उन्नाव रेप केस के बाद पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद राजधानी की मोहनलालगंज विधानसभा से सपा के विधायक अमृत सिंह पुष्कर ने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को लोगों ने विश्वास करके सत्ता दी, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था इसके विपरीत है. आज डकैती, लूटमार और हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है. सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा विधायक ने कहा कि रविवार को हुए एक्सीडेंट के बाद से पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है, लेकिन अब तक भाजपा सरकार ने विधायक पर कोई एक्शन तक नहीं लिया.
ईटीवी भारत से ये बोले सपा विधायक
- भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल हुई है.
- लोगों ने विश्वास करके उनको सत्ता दी थी.
- प्रदेश में डकैती, लूटमार और हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है.
- रविवार को हुए एक्सीडेंट के बाद से उन्नाव रेप पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
- अब तक भाजपा सरकार ने विधायक पर कोई एक्शन तक नहीं लिया.
- इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ईटीवी भारत ने जब यह पूछा कि एक्सीडेंट जिस गाड़ी से हुआ था वह सपा नेता की बताई जा रही है. इस पर सपा विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जिस तरीके से गाड़ी का नंबर छुपाया गया था और आमने-सामने से टक्कर हुई है इससे यह जरूर संदेश जाता है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है. इसकी तुरंत सीबीआई जांच होनी चाहिए.