ETV Bharat / state

युवाओं को जोड़ने के लिए सपा ने शुरू किया क्रिकेट टूर्नामेंट - सपा ने शुरू किया क्रिकेट टूर्नामेंट

यूपी के लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी ने युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए उम्मीद की साइकिल नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की. क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए समाजवादी पार्टी युवाओं को पार्टी से जोड़ना चाहती है.

समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर
समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 इलेक्शन के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना बिगुल फूंक दिया है. जिसके तहत वह युवाओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है.

युवाओं को जोड़ने के लिए शुरू किया टूर्नामेंट
भले ही उत्तर प्रदेश में इस वक्त ग्राम पंचायत इलेक्शन की तैयारी चल रही हो लेकिन समाजवादी पार्टी भी 2022 को लेकर तैयार नजर आ रही है. सपा ने 2022 को लेकर अपना बिगुल फूंक दिया है. समाजवादी पार्टी युवाओं को जोड़ने के लिए जगह-जगह क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है. जिससे युवा उनके साथ जोड़ते रहे.

उम्मीद की साइकिल के नाम से टूर्नामेंट
मोहनलालगंज में समाजवादी पार्टी के द्वारा उम्मीद की साइकिल नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. जिसमें क्षेत्रीय क्रिकेट टीम भी मौजूद रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने बताया कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. इस दौर में युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग जगह पर सपा युवाओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

'भाजपा ने सपा की योजनाओं का फीता काटा'
विधायक पुष्कर ने कहा कि बीजेपी ने भले ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हों लेकिन वाह जमीनी स्तर पर अब तक नहीं आ पाई है. वहीं जो भी योजनाएं अखिलेश यादव के दौर में शुरू की गई थीं, उन्हीं का केवल फीता काटा गया है. वहीं जमीनी स्तर पर भाजपा के द्वारा किया गया कोई भी विकास अब तक देखने को नहीं मिला है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 इलेक्शन के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना बिगुल फूंक दिया है. जिसके तहत वह युवाओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है.

युवाओं को जोड़ने के लिए शुरू किया टूर्नामेंट
भले ही उत्तर प्रदेश में इस वक्त ग्राम पंचायत इलेक्शन की तैयारी चल रही हो लेकिन समाजवादी पार्टी भी 2022 को लेकर तैयार नजर आ रही है. सपा ने 2022 को लेकर अपना बिगुल फूंक दिया है. समाजवादी पार्टी युवाओं को जोड़ने के लिए जगह-जगह क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है. जिससे युवा उनके साथ जोड़ते रहे.

उम्मीद की साइकिल के नाम से टूर्नामेंट
मोहनलालगंज में समाजवादी पार्टी के द्वारा उम्मीद की साइकिल नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. जिसमें क्षेत्रीय क्रिकेट टीम भी मौजूद रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने बताया कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. इस दौर में युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग जगह पर सपा युवाओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

'भाजपा ने सपा की योजनाओं का फीता काटा'
विधायक पुष्कर ने कहा कि बीजेपी ने भले ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हों लेकिन वाह जमीनी स्तर पर अब तक नहीं आ पाई है. वहीं जो भी योजनाएं अखिलेश यादव के दौर में शुरू की गई थीं, उन्हीं का केवल फीता काटा गया है. वहीं जमीनी स्तर पर भाजपा के द्वारा किया गया कोई भी विकास अब तक देखने को नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.