लखनऊ: कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवानों को लेकर प्रदेश भर में सपा का प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की सरकार से की मांग की है.
कानपुर देहात में सपा का सरकार विरोधी प्रदर्शन
कानपुर देहात: जिले में कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवानों को लेकर जनपद में सपा ने प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और योगी सरकार को नाकारा बताया. सपा ने योगी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की सरकार से की मांग की है. सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है.
वाराणसी में दिखे सपाइयों के बगावती तेवर
वाराणसी: कानपुर में जिस तरीके से बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 8 पुलिस वालों को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरे मामले को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारियों ने कानपुर जाकर पूरे मामले की कमान संभाल ली है. वहीं मामले को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. वहीं पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरीके से जंगलराज बन चुका है. जिसे तुरंत प्रदेश की सरकार को खत्म करना चाहिए, यही नहीं कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि जो घायल हुए हैं उन्हें 50 लाख की धनराशि और जो शहीद हुए हैं. उनको 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए. तभी जाकर उनके परिवार के साथ न्याय हो सकेगा. यही नहीं जो अपराधी इस पूरे प्रकरण में शामिल हुए हैं, उन पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.