लखनऊ/रामपुर : रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने धांधली का आरोप लगाते हुए मतदान निरस्त करने की मांग (cancel re polling in Rampur) की है. पार्टी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से पुनः मतदान कराने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र लिखकर रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव-2022 को निरस्त कर पुनः मतदान कराने की मांग की है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (National General Secretary Prof Ram Gopal Yadav) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में हुए मतदान में शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली कराई गई है. वोटरों को मतदान से रोका गया. पुलिस की बर्बरता से कई लोग घायल हुए. प्रोफेसर ने पुलिस की बर्बरता के फोटो भी प्रमाण में संलग्न किए हैं. यादव ने कहा है कि रामपुर में इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम है, इसलिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनः मतदान कराया जाना चाहिए. वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पहले समाजवादी पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के निर्वाचन आयोग सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं से रामपुर उपचुनाव में हुई गड़बड़ी धांधली का संज्ञान लेने की मांग की थी. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि रामपुर में खुलेआम गुंडई की गई प्रशासन ने मतदाताओं को धमकाने का काम किया और मतदान प्रभावित करने का काम किया. मतदान फीसद कम कराने में प्रशासन की तरफ से मतदाताओं को धमकाने की मुख्य वजह रही.
प्रत्याशी आसिम राजा ने लगाया आरोप : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा (Samajwadi Party candidate Asim Raja) ने सपा के जिला कार्यालय दारुल आवाम पर प्रेसवार्ता कर मतदान में धांधली का आरोप लगाया. आसिम राजा ने जिला प्रशासन और पुलिस पर धांधली के साथ वोटरों को मारने, हाथ पैर तोड़ने का भी आरोप लगाया. आसिम राजा ने कहा कि पुलिस ने आम जनता को वोट डालने ही नहीं दिया. जिस वजह से शहर में पोलिंग परसेंटेज कम रहा. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पोलिंग प्रतिशत कम रहा, वहीं आसिम राजा ने बूथ कैपचरिंग का भी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया. वहीं आसिम राजा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा 5 दिसंबर 2022 को यहां विधानसभा का उपचुनाव हुआ और चुनाव में जो कुछ हुआ वह आप सब लोगों ने देखा भी और अपने कैमरे में भी कैद किया. मुस्लिम औरतों के साथ बदसलूकी की गई. पूरे शहर में मुसलमानों के वोटों पर डाका डाला गया. मुसलमानों की वोट की पर्चियां फाड़ दी गईं.