लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की भूमिका बहुत बड़ी है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश और दुखी किया है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होगा. समाजवादी पार्टी के पास प्रदेश और देश को लेकर विजन है. विकास का मॉडल है. गरीबों को आगे बढ़ाने का जज्बा है. समाजवादियों ने हमेशा पीड़ितों और गरीबों को न्याय दिलाया है. जनता को समाजवादियों से उम्मीद है. समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके अन्याय, अत्याचार को खत्म करेगी. सपा जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ थी. जनता ने भाजपा के विरोध में और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया था, लेकिन भाजपा ने प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता का दुरुपयोग करके परिणाम अपने पक्ष में कराया. जनता में भाजपा को लेकर बहुत नाराजगी है. उत्तर प्रदेश और पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है.
भाजपा के खिलाफ वोट करेगी जनता : सपा मुखिया ने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए तैयार है. जनता भाजपा के खिलाफ वोट करेगी. जो दल भाजपा को हटाना और हराना चाहते हैं वे समाजवादी पार्टी के साथ आएं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर सभी दलों का साथ लिया है. कहा है कि 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है. बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की रूपरेखा तय होगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूती से भाजपा का मुकाबला कर रही है. समाजवादी पार्टी जमीन पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है.
नफरत फैलाती है भाजपा : पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है. धर्म के आधार पर भेदभाव करती है और नफरत फैलाती है. भाजपा निर्दोष को फर्जी केस में फंसाती है.भाजपा का काम झूठ तंत्र का मायाजाल फैलाना है. पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली संकट के कारण इस भीषण गर्मी और लू में लोगों की जानें जा रहीं हैं. अस्पतालों में मौतें हो रहीं हैं. सरकार इलाज नहीं दे पा रही है. एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही है. भाजपा सरकार बलिया और देवरिया सहित अन्य जनपदों में बड़ी संख्या में गर्मी-लू से हुई मौतों को अपने झूठे तंत्र से नकार रही है.
यह भी पढ़ें : अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी नाराज, मंत्री और अफसरों की लगायी क्लास