ETV Bharat / state

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया - लखनऊ ताजा समाचार

दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला टीम का मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला टीम का मुकाबला
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 6:53 PM IST

16:02 March 07

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लीजेंन ली और लौरा वारवार्ड की जोड़ी ने साझेदारी करते हुए 169 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज सब्बिम इस्माइल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.

नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें
नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें

लखनऊ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे.

राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत हुई. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट की कमान सुने लुज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 177 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लीजेंन ली और लौरा वारवार्ड की जोड़ी ने साझेदारी करते हुए 169 रन बनाए. भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज सब्बिम इस्माइल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें 1 लाख की इनाम राशि का प्रतीक चेक दिया गया.

169 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 110 गेंदों में 80 रन बनाए. दूसरे नंबर पर कप्तान सुने लूज का विकेट 176 रन पर गिरा. भारतीय टीम के 178 रन के जवाब में 2 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 40.1 ओवर में मैच जीत लिया. लीजेंन ली ने नॉट आउट रहते हुए 122 गेंदों में 83 रन बनाए. गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर दिया साथ ही नोनकुलुलेको मलाबा ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट कर किया. मलाबा ने दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा का विकेट लिया. भारतीय टीम की तरफ से 14 अतिरिक्त रन भी दिए गए. दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही विकेट भारतीय टीम की एकमात्र तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम रहे. 

भारतीय महिला टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए. बल्लेबाजी में भारतीय टीम की तरफ से 40 रन के अंदर ही जेमिमाह रोड्रिग्स (1 रन), स्मृति मंधाना (14 रन), पूनम राउत (10 रन) बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 85 गेंद में (50 रन), हरमनप्रीत कौर ने 40 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर रुक नहीं सके. भारत के स्कोर में 17 रन अतिरिक्त के भी जुड़े हैं.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलते हुए 21 साल 254 दिन तक खेलने का रिकॉर्ड बना डाला. अब तक यह रिकार्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम था. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर 21 साल 184 दिन तक खेला था. भारतीय महिला उपकप्तान हरमनप्रीत ने यह एकदिवसीय मैच खेलते हुए अपने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं. वह भारत की पांचवीं महिला खिलाड़ी बन चुकी है, जो अपने कैरियर के 100 मैच खेल चुकी हैं.

नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें
भारत और साउथ अफ्रीका वूमेन क्रिकेट के दौरान रविवार को इकाना स्टेडियम खाली रहा. जो लोग आए थे वह भी भारत के निराशाजनक प्रदर्शन और साउथ अफ्रीका के आक्रामक खेल को देखते हुए वापस लौट गए. दर्शक दीर्घा में भी बहुत कम लोग आए. खाली सीटों पर पुलिसकर्मी और स्टेडियम के कर्मचारी मैच का आनंद लेते दिखाई दिए. हालांकि रविवार की सुबह मैच शुरू होने से पहले टिकट काउंटर पर कुछ लोगों की कतार दिखाई दी थी, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा.

प्रिंट रेट से आठ गुना तक लिया गया दाम
इकाना स्टेडियम में चल रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट मैच के दौरान खान पान सामग्री की जमकर कालाबाजारी हो रही है. यहां प्रिंट रेट से दोगुना और आठ गुना तक दाम वसूले जा रहे हैं. पानी भी पांच रूपये वाली बोतल बीस रूपये में मिल रही है. समोसा 50 रुपये में बेचा गया. कोल्ड ड्रिंक एक गिलास 30 रुपये में, पारले का 5 रुपये वाला बिस्कुट 20 रुपये में, 10 रुपये वाले चिप्स का पैकेट 20 रुपये तक में बेचा गया. 

बता दें कि पुलिसकर्मियों को भी इन्हीं दामों पर सामना बेचा गया. दर्शकों का कहना है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में स्टाल लगाने वाले व्यापारी का कहना है कि यहां स्टाल लगाने के लिए उन्हें स्टेडियम प्रशासन को भारी कीमत चुकाई है, इसलिए अधिक दाम लेना उनकी मजबूरी है.

16:02 March 07

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लीजेंन ली और लौरा वारवार्ड की जोड़ी ने साझेदारी करते हुए 169 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज सब्बिम इस्माइल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.

नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें
नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें

लखनऊ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे.

राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत हुई. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट की कमान सुने लुज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 177 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लीजेंन ली और लौरा वारवार्ड की जोड़ी ने साझेदारी करते हुए 169 रन बनाए. भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज सब्बिम इस्माइल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें 1 लाख की इनाम राशि का प्रतीक चेक दिया गया.

169 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 110 गेंदों में 80 रन बनाए. दूसरे नंबर पर कप्तान सुने लूज का विकेट 176 रन पर गिरा. भारतीय टीम के 178 रन के जवाब में 2 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 40.1 ओवर में मैच जीत लिया. लीजेंन ली ने नॉट आउट रहते हुए 122 गेंदों में 83 रन बनाए. गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर दिया साथ ही नोनकुलुलेको मलाबा ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट कर किया. मलाबा ने दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा का विकेट लिया. भारतीय टीम की तरफ से 14 अतिरिक्त रन भी दिए गए. दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही विकेट भारतीय टीम की एकमात्र तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम रहे. 

भारतीय महिला टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए. बल्लेबाजी में भारतीय टीम की तरफ से 40 रन के अंदर ही जेमिमाह रोड्रिग्स (1 रन), स्मृति मंधाना (14 रन), पूनम राउत (10 रन) बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 85 गेंद में (50 रन), हरमनप्रीत कौर ने 40 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर रुक नहीं सके. भारत के स्कोर में 17 रन अतिरिक्त के भी जुड़े हैं.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलते हुए 21 साल 254 दिन तक खेलने का रिकॉर्ड बना डाला. अब तक यह रिकार्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम था. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर 21 साल 184 दिन तक खेला था. भारतीय महिला उपकप्तान हरमनप्रीत ने यह एकदिवसीय मैच खेलते हुए अपने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं. वह भारत की पांचवीं महिला खिलाड़ी बन चुकी है, जो अपने कैरियर के 100 मैच खेल चुकी हैं.

नहीं बिके टिकट खाली रहीं सीटें
भारत और साउथ अफ्रीका वूमेन क्रिकेट के दौरान रविवार को इकाना स्टेडियम खाली रहा. जो लोग आए थे वह भी भारत के निराशाजनक प्रदर्शन और साउथ अफ्रीका के आक्रामक खेल को देखते हुए वापस लौट गए. दर्शक दीर्घा में भी बहुत कम लोग आए. खाली सीटों पर पुलिसकर्मी और स्टेडियम के कर्मचारी मैच का आनंद लेते दिखाई दिए. हालांकि रविवार की सुबह मैच शुरू होने से पहले टिकट काउंटर पर कुछ लोगों की कतार दिखाई दी थी, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा.

प्रिंट रेट से आठ गुना तक लिया गया दाम
इकाना स्टेडियम में चल रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट मैच के दौरान खान पान सामग्री की जमकर कालाबाजारी हो रही है. यहां प्रिंट रेट से दोगुना और आठ गुना तक दाम वसूले जा रहे हैं. पानी भी पांच रूपये वाली बोतल बीस रूपये में मिल रही है. समोसा 50 रुपये में बेचा गया. कोल्ड ड्रिंक एक गिलास 30 रुपये में, पारले का 5 रुपये वाला बिस्कुट 20 रुपये में, 10 रुपये वाले चिप्स का पैकेट 20 रुपये तक में बेचा गया. 

बता दें कि पुलिसकर्मियों को भी इन्हीं दामों पर सामना बेचा गया. दर्शकों का कहना है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में स्टाल लगाने वाले व्यापारी का कहना है कि यहां स्टाल लगाने के लिए उन्हें स्टेडियम प्रशासन को भारी कीमत चुकाई है, इसलिए अधिक दाम लेना उनकी मजबूरी है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.