ETV Bharat / state

कौशल विकास मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, 100 दिन में 10 नई ITI की हुई स्थापना - Establishment of new ITI

लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि विश्वकर्मा तकनीकी कार्यक्रम के जरिए 100 दिन में 10 नई आईटीआई की स्थापना हुई है.

etv bharat
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:54 PM IST

लखनऊ: व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यूपी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी दी. लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा तकनीकी कार्ययक्रम के जरिए 100 दिन में 10 नई आईटीआई की स्थापना हुई है. मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के जरिए 10 हजार युवाओं को अप्रेंटिसशिप कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट डैश-बोर्ड और Inventory Management System का विकास और संचालन शुरू किया गया है.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि दोनों कार्यों से सम्बन्धित पोर्टल विकसित कर संचालित कर दिए गए हैं. इस कार्य के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेने के क्रम में यह कार्य पूर्ण हो गया है. प्रदेश के चिन्हित राजकीय आईटीआई New Age Trades को स्थापित करते हुए अगस्त, 2022 के सत्र से अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रदान करते के लिए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य की पूर्ति के अन्तर्गत विभिन्न स्वीकृतियों को जारी किए जाने से सम्बन्धित कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं. संस्थानों के स्तर पर की जाने वाली समस्त तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया गया है. अतः यह कार्य पूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें- राजधानी में जल्द शुरू होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम, एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 15 नवीन राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. इनके भवन लोकार्पण के लिए पूर्ण रुप से तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि 10 हजार युवाओं को आईटी सेक्टर में प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया गया है. कहा कि एवियेशन सेक्टर में जेवर, कुशीनगर और अयोध्या में नए एयरपोर्ट के निर्माण होने के कारण रोजगार की अधिक संभावनायें अर्जित की गई हैं. बताया कि महिला संरक्षण गृह की संवासनियों और किशोर सुधार गृहों के किशोरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यूपी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी दी. लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा तकनीकी कार्ययक्रम के जरिए 100 दिन में 10 नई आईटीआई की स्थापना हुई है. मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के जरिए 10 हजार युवाओं को अप्रेंटिसशिप कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट डैश-बोर्ड और Inventory Management System का विकास और संचालन शुरू किया गया है.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि दोनों कार्यों से सम्बन्धित पोर्टल विकसित कर संचालित कर दिए गए हैं. इस कार्य के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेने के क्रम में यह कार्य पूर्ण हो गया है. प्रदेश के चिन्हित राजकीय आईटीआई New Age Trades को स्थापित करते हुए अगस्त, 2022 के सत्र से अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रदान करते के लिए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य की पूर्ति के अन्तर्गत विभिन्न स्वीकृतियों को जारी किए जाने से सम्बन्धित कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं. संस्थानों के स्तर पर की जाने वाली समस्त तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया गया है. अतः यह कार्य पूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें- राजधानी में जल्द शुरू होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम, एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 15 नवीन राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. इनके भवन लोकार्पण के लिए पूर्ण रुप से तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि 10 हजार युवाओं को आईटी सेक्टर में प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया गया है. कहा कि एवियेशन सेक्टर में जेवर, कुशीनगर और अयोध्या में नए एयरपोर्ट के निर्माण होने के कारण रोजगार की अधिक संभावनायें अर्जित की गई हैं. बताया कि महिला संरक्षण गृह की संवासनियों और किशोर सुधार गृहों के किशोरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.