लखनऊ : योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें प्रियंका ने सही वोट डालने को देशभक्ति कहा था. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रियंका बताएं कि किसी आतंकवादी को जी लगाकर संबोधित करना कहां की देशभक्ति है.
राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रियंका गांधी से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि प्रियंका यह बताएं कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना देशभक्ति की श्रेणी में आता है या नहीं. पुलवामा हमले का बदला लेना या एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाना कहां की देशभक्ति है.
इसके अलावा सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका से और भी कई सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि साल 2008 में 26/11 हमले के बाद मनमोहन सरकार ने सैनिकों को पाकिस्तान नहीं जाने दिया, ये देशभक्ति की श्रेणी में आता है या नहीं. जो लोग कहते हैं कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, कांग्रेस उनका समर्थन करती है. क्या यह देशभक्ति की श्रेणी में आता है?
उन्होंने कहा कि राजनीतिक पदों पर बैठकर लोग देश को लूट रहे हैं. क्या इसे देशभक्ति कहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद को देशभक्ति से अलग बताया जाना ठीक नहीं है. जागरुकता से ही देशभक्ति आती है, तभी लोग सही तरीके से वोट डाल सकेंगे.