लखनऊ: 15 हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाले आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा और चिन्मय चौहान को मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के सहारे जगह मिली है. अगले महीने 7 मार्च तक इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले होंगे. जबकि इससे पहले 27 और 28 फरवरी को क्वालीफाइंग राउंड के मैच होंगे. इस दौरान क्वालीफाइंग में यूपी के आशुतोष तिवारी, आनंद गुप्ता और अरनव आलोक गोयल भी उतरेंगे.
विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में होगा टेनिस टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के मैच विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के चार सिंथेटिक कोर्ट पर कराए जाएगे. इसमें मुख्य ड्रॉ में वाराणसी के रहने वाले इंटरनेशनल प्लेयर सिद्धार्थ विश्वकर्मा और चिन्मय चौहान अपना दम-खम दिखाने उतरेंगे.
जनकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी अगले 2-3 दिन में लखनऊ आना शुरू हो जाएंगे. इन सभी को प्रतियोगिता के 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. मैच कोरोना प्रोटोकाल के नियमों के दायरें में होंगे.
14 खिलाड़ियों में 4 भारतीय खिलाड़ी
टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में 32 खिलाड़ियों के ड्रॉ में से 6 खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में कामयाब होंगे. वैसे मुख्य ड्रॉ में अभी 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ी हैं.