ETV Bharat / state

श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, माफी नहीं मांगी तो होगी हर्जाने की कार्रवाई - लखनऊ समाचार

ऊर्जा विभाग में हुए पीएफ घोटाले मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजा है. वहीं सप्ताह भर के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम भी दिया है.

श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:39 PM IST

लखनऊ: ऊर्जा विभाग में पीएफ घोटाले के प्रकरण पर हुआ बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजकर कर सप्ताह के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के माफी न मांगने पर आर्थिक हर्जाने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस.
कभी विदेश यात्रा पर नहीं गया: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने यह नोटिस अजय कुमार लल्लू द्वारा सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानों को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी डीएचएफएल या सबलिंक कंपनी को धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है. शर्मा ने दावा किया है कि उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई. वह सितंबर अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए. भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है, जिसमें वह किसी पद पर नहीं हैं और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बीएचएल को धन हस्तांतरित करने का निर्णय उनके कार्यकाल का नहीं बल्कि पूर्व सरकार के समय का है.

etv bharat
श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस.
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या पहुंची 300 पार
ऊर्जा मंत्री ने अजय कुमार लल्लू से साफ किया है कि वह भविष्य में अपनी वाणी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. उनका आचरण न सिर्फ सार्वजनिक जीवन के मर्यादाओं के विपरीत था बल्कि समाज जीवन में शुचितापूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के लिए हानिकारक भी था. उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि लल्लू ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आईपीसी दंड संहिता की धारा 499, 500 के अंतर्गत मानहानि की कार्रवाई के साथ ही दीवानी न्यायालय में जाने के लिए दीवानी की कार्रवाई भी की जाएगी.

लखनऊ: ऊर्जा विभाग में पीएफ घोटाले के प्रकरण पर हुआ बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजकर कर सप्ताह के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के माफी न मांगने पर आर्थिक हर्जाने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस.
कभी विदेश यात्रा पर नहीं गया: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने यह नोटिस अजय कुमार लल्लू द्वारा सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानों को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी डीएचएफएल या सबलिंक कंपनी को धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है. शर्मा ने दावा किया है कि उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई. वह सितंबर अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए. भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है, जिसमें वह किसी पद पर नहीं हैं और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बीएचएल को धन हस्तांतरित करने का निर्णय उनके कार्यकाल का नहीं बल्कि पूर्व सरकार के समय का है.

etv bharat
श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस.
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या पहुंची 300 पार
ऊर्जा मंत्री ने अजय कुमार लल्लू से साफ किया है कि वह भविष्य में अपनी वाणी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. उनका आचरण न सिर्फ सार्वजनिक जीवन के मर्यादाओं के विपरीत था बल्कि समाज जीवन में शुचितापूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के लिए हानिकारक भी था. उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि लल्लू ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आईपीसी दंड संहिता की धारा 499, 500 के अंतर्गत मानहानि की कार्रवाई के साथ ही दीवानी न्यायालय में जाने के लिए दीवानी की कार्रवाई भी की जाएगी.
Intro:लखनऊ: ऊर्जा मंत्री का कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस, हम कभी विदेश नहीं गए, माफी नहीं मांगी तो हर्जाने की कार्यवाही

लखनऊ। ऊर्जा विभाग में पीएफ घोटाले का प्रकरण अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजकर कर सप्ताह के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष के माफी नहीं मांगने पर आर्थिक हर्जाने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। ऊर्जा मंत्री ने दावा किया है कि वह कभी विदेश यात्रा पर गए ही नहीं है।


Body:ऊर्जा मंत्री ने यह नोटिस अजय कुमार लल्लू द्वारा सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानों को लेकर दिया है। कहा कि उनकी डीएचएफएल या संबलिंक कंपनी को धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है।शर्मा ने दावा किया है कि उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई। वह सितंबर अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए। भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसमें वह किसी पद पर नहीं है और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है। बीएचएल को धन हस्तांतरण करने का निर्णय उनके कार्यकाल के नहीं हैं। वह पूर्व सरकार के समय का है।

ऊर्जा मंत्री ने अजय लल्लू से साफ किया है कि वह भविष्य में अपनी वाणी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। उनका आचरण ना सिर्फ सार्वजनिक जीवन के मर्यादाओं के विपरीत था बल्कि समाज जीवन में शुचिता पूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के लिए मान हानिकारक था। यह भी साफ किया कि यदि लल्लू ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आईपीसी की दंड संहिता की धारा 499 500 के अंतर्गत मानहानि की कार्यवाही के साथ ही दीवानी न्यायालय में जाने के लिए दीवानी की कार्यवाही भी की जाएगी।

दिलीप शुक्ला-9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.