लखनऊ: ऊर्जा विभाग में पीएफ घोटाले के प्रकरण पर हुआ बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजकर कर सप्ताह के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के माफी न मांगने पर आर्थिक हर्जाने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
ऊर्जा मंत्री ने यह नोटिस अजय कुमार लल्लू द्वारा सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानों को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी डीएचएफएल या सबलिंक कंपनी को धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है. शर्मा ने दावा किया है कि उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई. वह सितंबर अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए. भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है, जिसमें वह किसी पद पर नहीं हैं और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बीएचएल को धन हस्तांतरित करने का निर्णय उनके कार्यकाल का नहीं बल्कि पूर्व सरकार के समय का है.