लखनऊ: राज्यसभा सांसद अमर सिंह की शनिवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु की खबर जैसे ही लोगों को मिली सभी स्तब्ध रह गए. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमर सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी में रहते अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव काफी करीब रहे और उन्होंने साथ-साथ चलकर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में इस मुकाम तक पहुंचाया. शिवपाल सिंह यादव ने अमर सिंह के मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमर सिंह का जाना मेरी निजी क्षति है.
यह मेरी निजी क्षति
सपा सरकार में मंत्री रहे व जसवन्तनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर अमर सिंह के निधन को अपनी निजी क्षति बताया है. शिवपाल यादव ने कहा कि 'प्रिय मित्र अमर सिंह के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.
-
प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि...
">प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 1, 2020
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि...प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 1, 2020
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि...
मिलनसार स्वभाव के थे अमर सिंह
शिवपाल यादव ने कहा कि दलगत राजनीति में होने वाले मनमुटाव के बाद भी सार्वजनिक जीवन के दौरान अमर सिंह की सभी दलों में मित्रता थी. वे स्वभाव से विनोदी थे और हमेशा ऊर्जावान रहते थे. उन्होंने अपने किरदार से भारतीय राजनीति को दिलचस्प और गुणवत्तापूर्ण बनाया.
सपा अध्यक्ष ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में अखिलेश ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. सपा मुखिया ने अमर सिंह के निधन को अत्यंत दुःखद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.