ETV Bharat / state

नशे में भाई ने दुपट्टे से बहन का गला दबाया, घर में ही खोद डाली कब्र - बहन को मौत के घाट उतार दिया

नशे में इंसान कैसे हैवान हो जाता है, इसकी बानगी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में सामने आई. जहां एक युवक ने अपनी बहन का गला घोंट दिया (Brother strangles sister with dupatta). उसकी बहन आए दिन बाहर आने-जाने के लिए टोकाटाकी करती थी.

Etv Bharat Shivani Murder Case in lucknow
Etv Bharat Shivani Murder Case in lucknow
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:25 PM IST

लखनऊ : सैरपुर थाना क्षेत्र के गांव परली में लड़की शिवानी की गुमशुदगी का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि शिवानी कहीं लापता नहीं हुई थी. उसके भाई 22 वर्षीय हिमांशु सिंह ने 24 दिसंबर अपनी बहन शिवानी (20 साल) को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के बाद आरोपी भाई ने घर में कब्र खोदकर बहन को दफना दिया था (Shivani Murder Case in lucknow).

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के अनुसार, गांव परली में रहने वाली युवती शिवानी की हत्या उसके भाई ने नशे में की थी. पुलिस से बचने के लिए उसने घर के कमरे में ही शव को दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दो दिनों तक हिमांशु गांव में ही टहलता रहा. चूंकि घर में सिर्फ दो भाई बहन थे, इसलिए पुलिस से शिवानी की गुमशुदगी की शिकायत किसी ने नहीं की. गांव वाले शिवानी के नहीं दिखाई देने पर जब उससे पूछताछ करते थे, आरोपी गुमशुदगी की दलील देकर उन्हें टरकाता रहा. मगर सोमवार को उसका भांडा फूट गया. डीसीपी नॉर्थ के मुताबिक, सोमवार को गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी तो मामले का संज्ञान लिया गया.

Shivani Murder Case in lucknow
इसी घर में बहन को मार आरोपी हिमांशु ने दफनाया था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु से पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ हिमांशु ने अपनी 20 वर्षीय बहन को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस से बचने के लिए उसे शव को घर के कमरे में ही दफन कर दिया. पुलिस को हिमांशु ने बताया कि उसकी बहन बाहर आने-जाने के लिए अक्सर रोक-टोक करती थी. 24 दिसंबर को इसी बात पर भाई-बहन का झगड़ा हुआ. झगड़े में हिमांशु आक्रामक हो गया और शराब के नशे में दुपट्टे से उसने शिवानी का गला घोंट दिया (Brother strangles sister with dupatta ). हालांकि गांव में चर्चा है कि हिमांशु अपनी बहन से नाजायज संबंधों को लेकर नाराज था और इसी बात को लेकर उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना के प्रकाश में आने के बाद सैरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी हिमांशु सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाही शुरू की गई. शव को रिकवर कर लिया गया है, जिसे पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के संदर्भ में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शिकायत के लिए शिवानी के कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया है, लिहाजा पुलिस की ओर से खुद मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पढ़ें : लखनऊ में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश

लखनऊ : सैरपुर थाना क्षेत्र के गांव परली में लड़की शिवानी की गुमशुदगी का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि शिवानी कहीं लापता नहीं हुई थी. उसके भाई 22 वर्षीय हिमांशु सिंह ने 24 दिसंबर अपनी बहन शिवानी (20 साल) को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के बाद आरोपी भाई ने घर में कब्र खोदकर बहन को दफना दिया था (Shivani Murder Case in lucknow).

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के अनुसार, गांव परली में रहने वाली युवती शिवानी की हत्या उसके भाई ने नशे में की थी. पुलिस से बचने के लिए उसने घर के कमरे में ही शव को दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दो दिनों तक हिमांशु गांव में ही टहलता रहा. चूंकि घर में सिर्फ दो भाई बहन थे, इसलिए पुलिस से शिवानी की गुमशुदगी की शिकायत किसी ने नहीं की. गांव वाले शिवानी के नहीं दिखाई देने पर जब उससे पूछताछ करते थे, आरोपी गुमशुदगी की दलील देकर उन्हें टरकाता रहा. मगर सोमवार को उसका भांडा फूट गया. डीसीपी नॉर्थ के मुताबिक, सोमवार को गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी तो मामले का संज्ञान लिया गया.

Shivani Murder Case in lucknow
इसी घर में बहन को मार आरोपी हिमांशु ने दफनाया था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु से पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ हिमांशु ने अपनी 20 वर्षीय बहन को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस से बचने के लिए उसे शव को घर के कमरे में ही दफन कर दिया. पुलिस को हिमांशु ने बताया कि उसकी बहन बाहर आने-जाने के लिए अक्सर रोक-टोक करती थी. 24 दिसंबर को इसी बात पर भाई-बहन का झगड़ा हुआ. झगड़े में हिमांशु आक्रामक हो गया और शराब के नशे में दुपट्टे से उसने शिवानी का गला घोंट दिया (Brother strangles sister with dupatta ). हालांकि गांव में चर्चा है कि हिमांशु अपनी बहन से नाजायज संबंधों को लेकर नाराज था और इसी बात को लेकर उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना के प्रकाश में आने के बाद सैरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी हिमांशु सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाही शुरू की गई. शव को रिकवर कर लिया गया है, जिसे पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के संदर्भ में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शिकायत के लिए शिवानी के कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया है, लिहाजा पुलिस की ओर से खुद मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पढ़ें : लखनऊ में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.