लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को निराला नगर में महानगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के बैनर तले शिखर सम्मान (Shikhar honor to BJP business cell workers) समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा कार्यकर्ता नीरज सिंह, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उत्तर विधानसभा विधायक नीरज बोरा को संयोजक अभिषेक खरे, सह संयोजक मनीष गुप्ता, विजय शर्मा, विमर्श रस्तोगी ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, राम दरबार प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया.
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक अभिषेक खरे ने बताया कि विगत कई वर्षों से जुड़े सम्मानित 80 व्यापारी कार्यकर्ता को शिखर सम्मान से नवाजा गया है. इस अवसर पर विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर इकाई ने लखनऊ की बड़ी से लेकर छोटी बाजारों तक अपनी पकड़ बनाई है. संगठन को एक मजबूती देने का कार्य किया है, जिससे व्यापारी जुड़कर अपनी समस्याओं का निस्तारण प्रकोष्ठ के माध्यम से कर सकता है. उन्होंने कहा कि संयोजक अभिषेक खरे के नेतृत्व में 450 से अधिक बाजारों को संगठित कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है.
भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने एक नई दिशा दी है. इन सम्मानित व्यापारी कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर मुझे दिख रहा है, इन्होंने पार्टी के नैतिक मूल्यों, सिद्धांतों तथा योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य किया है. छोटे से लेकर बड़ा व्यापारी आज भयमुक्त, सुरक्षित महसूस व्यापार कर रहा है. सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है.
यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के लिए 'मुलायम गढ़' बचाना असान नहीं, पहले भी हार का मिला है स्वाद