लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए पीएम मोदी ने आज 'लॉक डाउन 2.0' का ऐलान कर दिया. प्रधानमंत्री ने देश में कोविड 19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर से 19 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान कर दिया. अब देश में जारी ये लॉक डाउन 3 मई को खत्म होगा.
लखनऊ के शहर काज़ी मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गये लॉक डाउन पार्ट-2 का पूरी तरह से समर्थन किया है. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए शहर काजी ने सभी से इस लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.
प्रधानमंत्री के देश को सम्बोधन के बाद शहर काज़ी मुफ़्ती अबुल इरफान मियां ने बयान जारी करते हुए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाए जाने का समर्थन किया. मंगलवार को मीडिया में जारी किए हुए बयान में मुफ़्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि हम सभी देशवासियों को पीएम की अपील पर पूरा अमल और एहतियात करना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि, गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुुए सभी लोग अपने खाने पीने पर ध्यान दें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबकी यह ज़िम्मेदारी है कि अपने-अपने इलाकों में गरीब और ज़रूरतमन्दों का ख्याल रखें.