लखनऊः सरोजनी नगर थाना अंतर्गत एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार युवक पर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाला उसका रिश्तेदार का उसके घर आना-जाना था. आरोप है कि करीब 4 वर्ष पूर्व युवक ने युवती को अपनी बातों में फंसा कर उसके साथ प्रेम संबंध बना लिया.
युवती का कहना है कि उसके बाद आरोपी उसके साथ 4 वर्षों तक बराबर यौन शोषण करता रहा. इस बीच युवती ने कई बार युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी उसको बहला-फुसलाकर टालता रहा. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने उसे समझा-बुझाकर दोनों बार गर्भपात करवा दिया.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़ित युवती का आरोप है कि जब वह शादी करने के लिए ज्यादा दबाव बनाने लगी तो, आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने घटना की शिकायत सरोजनी नगर थाने में की. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का पता लगा रही है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.