ETV Bharat / state

लखनऊ: रेलवे के इस निर्णय से बढ़ी परेशानी, यात्रा से पहले आप भी जान लें - लखनऊ की खबरें

पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने चार नवंबर तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इस दौरान कई ट्रेनों को आधे रास्ते तक संचालित किया जाएगा. हाल ही में पास किए कृषि बिलों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

indian railway
हाल ही में पास किए कृषि बिलों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 2:20 AM IST

लखनऊ: दशहरे पर ट्रेनों के जरिए आवागमन करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने आगामी चार नवंबर तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. अब तक लखनऊ से पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों को अंबाला में निरस्त किया जा रहा था. अब रेलवे ने चार नवंबर तक जम्मू और पंजाब के अलावा लखनऊ से चलने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. पिछले काफी दिनों से रेलवे कई ट्रेनें निरस्त करता आ रहा है, वहीं कई ट्रेनों को रूट बदलकर संचालित कर रहा है. किसानों के प्रदर्शन की मियाद लगातार बढ़ने से रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

indian railway
हाल ही में पास किए कृषि बिलों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

22 अक्टूबर से चार नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल लखनऊ से रवाना नहीं होगी. 02232 चंडीगढ़-लखनऊ पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चंडीगढ़ से नहीं चलेगी. 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर और 04923 स्पेशल 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक रद रहेगी. 04998 बठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्टूबर से तीन नवंबर, 04997 वाराणसी-भठिंडा स्पेशल 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक निरस्त रहेगी. 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 26 अक्टूबर और 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर, 05097 भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 29 और 05098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का संचालन भी बंद रहेगा

ट्रेन नम्बर 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक, 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक नहीं चलेगी. 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर से तीन नवंबर तक जबकि 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक के लिए निरस्त रहेगी.

बीच में निरस्त की जाएंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नम्बर 03307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस चार नवंबर तक अंबाला में निरस्त होकर वहां से वापस लखनऊ की तरफ आ जाएगी. ट्रेन नम्बर 04649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन नम्बर 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक अंबाला में निरस्त हो जाएगी. ये दोनों ही ट्रेनें चार नवंबर तक अंबाला से ही लखनऊ की ओर रवाना होंगी. पांच नवंबर तक बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल और न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर स्पेशल सहारनपुर में निरस्त कर दी जाएगी. यह ट्रेन सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर चलेंगी. इन ट्रेनों के बीच रास्ते में निरस्त होने से भी यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.

चार को किसान ले सकते हैं चक्का जाम पर फैसला

किसानों ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बैठक कर आगामी पांच नवंबर तक मालगाड़ियों का संचालन बाधित न करने का निर्णय लिया है. पंजाब के किसानों की चार नवंबर को एक बैठक और होगी. इसमें 29 किसान संगठन पांच नवंबर को चक्का जाम करने पर फैसला लेंगे. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने अपनी कई यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.

लखनऊ: दशहरे पर ट्रेनों के जरिए आवागमन करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने आगामी चार नवंबर तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. अब तक लखनऊ से पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों को अंबाला में निरस्त किया जा रहा था. अब रेलवे ने चार नवंबर तक जम्मू और पंजाब के अलावा लखनऊ से चलने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. पिछले काफी दिनों से रेलवे कई ट्रेनें निरस्त करता आ रहा है, वहीं कई ट्रेनों को रूट बदलकर संचालित कर रहा है. किसानों के प्रदर्शन की मियाद लगातार बढ़ने से रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

indian railway
हाल ही में पास किए कृषि बिलों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

22 अक्टूबर से चार नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल लखनऊ से रवाना नहीं होगी. 02232 चंडीगढ़-लखनऊ पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चंडीगढ़ से नहीं चलेगी. 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर और 04923 स्पेशल 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक रद रहेगी. 04998 बठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्टूबर से तीन नवंबर, 04997 वाराणसी-भठिंडा स्पेशल 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक निरस्त रहेगी. 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 26 अक्टूबर और 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर, 05097 भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 29 और 05098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का संचालन भी बंद रहेगा

ट्रेन नम्बर 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक, 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक नहीं चलेगी. 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर से तीन नवंबर तक जबकि 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक के लिए निरस्त रहेगी.

बीच में निरस्त की जाएंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नम्बर 03307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस चार नवंबर तक अंबाला में निरस्त होकर वहां से वापस लखनऊ की तरफ आ जाएगी. ट्रेन नम्बर 04649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन नम्बर 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक अंबाला में निरस्त हो जाएगी. ये दोनों ही ट्रेनें चार नवंबर तक अंबाला से ही लखनऊ की ओर रवाना होंगी. पांच नवंबर तक बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल और न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर स्पेशल सहारनपुर में निरस्त कर दी जाएगी. यह ट्रेन सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर चलेंगी. इन ट्रेनों के बीच रास्ते में निरस्त होने से भी यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.

चार को किसान ले सकते हैं चक्का जाम पर फैसला

किसानों ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बैठक कर आगामी पांच नवंबर तक मालगाड़ियों का संचालन बाधित न करने का निर्णय लिया है. पंजाब के किसानों की चार नवंबर को एक बैठक और होगी. इसमें 29 किसान संगठन पांच नवंबर को चक्का जाम करने पर फैसला लेंगे. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने अपनी कई यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.