ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की बीच सड़क पर पिटाई करने वाले सातों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:59 PM IST

पारा थाना क्षेत्र में दीवान से मारपीट (beating policeman in lucknow) करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. साथ ही सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी को जेल भेज दिया है. पकड़े गए पांच आरोपी पारा के सलेमपुर पतौरा गांव, एक काकोरी और एक मलिहाबाद का रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : बीते बुधवार लखनऊ में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जहां गश्त के दौरान बाइक सवार लड़को को रोकना एक दीवान को भारी पड़ गया था. सभी लड़कों ने दीवान को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (beating policeman in lucknow) था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ही पुलिस ने तत्काल दीवान श्रीकान्त की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और साथ ही सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी को जेल भेज दिया है. पकड़े गए पांच आरोपी पारा के सलेमपुर पतौरा गांव, एक काकोरी और एक मलिहाबाद का रहने वाले हैं. यह सभी उसी रात को एक साथ बाइकों से हुड़दंग मचाते हुए पारा पहुंचे थे, जहां उन लोगों ने दीवान से अभद्रता कर पिटाई की थी.


सभी आरोपी गिरफ़्तार : इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि बुधवार देर रात मोहन चौकी में तैनात दीवान को युवकों ने पीटा था. दीवान श्रीकांत की तहरीर पर उन सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी, जिसमें आज सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों के नाम अमन गौतम 19 वर्ष, सचिन राठौर 27 वर्ष, रमेश कुमार 32 वर्ष, अनिल कुमार 32 वर्ष, सूरज गौतम 26 वर्ष है. यह पांचों सलेमपुर पतौरा के रहने वाले हैं, वहीं करन कुमार 19 वर्ष काकोरी और अजय कुमार मलिहाबाद का रहने वाला है.

दीवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था
दीवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था

यह भी पढ़ें : मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की लखनऊ में करीब 12 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क

क्या था मामला : देर रात पारा के मोहन चौकी पास मोड़ पर दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे. तभी एक बाइक पर चार युवक शोर मचाते हुए जा रहे थे. दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका तो युवक अभद्रता करने लगे. ​यही नहीं युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. चारों ने मिलकर दीवान की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव करने लगा. युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले. इस घटना का वीडियो राहगीर ने बना लिया औऱ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी.

यह भी पढ़ें : मुकदमों के भंवर में फंसे आजम खान पर हैं 94 मुकदमे, पत्नी और बेटे पर भी इतने मामले

लखनऊ : बीते बुधवार लखनऊ में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जहां गश्त के दौरान बाइक सवार लड़को को रोकना एक दीवान को भारी पड़ गया था. सभी लड़कों ने दीवान को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (beating policeman in lucknow) था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ही पुलिस ने तत्काल दीवान श्रीकान्त की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और साथ ही सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी को जेल भेज दिया है. पकड़े गए पांच आरोपी पारा के सलेमपुर पतौरा गांव, एक काकोरी और एक मलिहाबाद का रहने वाले हैं. यह सभी उसी रात को एक साथ बाइकों से हुड़दंग मचाते हुए पारा पहुंचे थे, जहां उन लोगों ने दीवान से अभद्रता कर पिटाई की थी.


सभी आरोपी गिरफ़्तार : इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि बुधवार देर रात मोहन चौकी में तैनात दीवान को युवकों ने पीटा था. दीवान श्रीकांत की तहरीर पर उन सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी, जिसमें आज सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों के नाम अमन गौतम 19 वर्ष, सचिन राठौर 27 वर्ष, रमेश कुमार 32 वर्ष, अनिल कुमार 32 वर्ष, सूरज गौतम 26 वर्ष है. यह पांचों सलेमपुर पतौरा के रहने वाले हैं, वहीं करन कुमार 19 वर्ष काकोरी और अजय कुमार मलिहाबाद का रहने वाला है.

दीवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था
दीवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था

यह भी पढ़ें : मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की लखनऊ में करीब 12 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क

क्या था मामला : देर रात पारा के मोहन चौकी पास मोड़ पर दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे. तभी एक बाइक पर चार युवक शोर मचाते हुए जा रहे थे. दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका तो युवक अभद्रता करने लगे. ​यही नहीं युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. चारों ने मिलकर दीवान की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव करने लगा. युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले. इस घटना का वीडियो राहगीर ने बना लिया औऱ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी.

यह भी पढ़ें : मुकदमों के भंवर में फंसे आजम खान पर हैं 94 मुकदमे, पत्नी और बेटे पर भी इतने मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.