लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महिला पखवारा के अनुक्रम में पारिवारिक न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन हुआ. इस लोक अदालत में कुल 22 मुकदमों का निस्तारण हुआ. इनमें 13 वैवाहिक मामले व 9 भरण-पोषण के मामले थे. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पूरे सप्ताह को महिला पखवारा घोषित किया है.
लोक अदालत का हुआ आयोजन
जिला जज दिनेश कुमार शर्मा, तृतीय की संरक्षता व पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव सपना त्रिपाठी के मुताबिक पारिवारिक न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश अगस्त कुमार तिवारी लोक अदालत के नोडल अधिकारी रहे. उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कैसरबाग स्थित पारिवारिक न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मुकदमों के पक्षकारों ने सुलह-समझौते के आधार पर अपने-अपने मुकदमे निस्तारित कराए. इसके अतिरिक्त अंतर्रष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण के संदर्भ में विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय की नवीन परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढे़ं- 8 महीने पहले हुआ था नाबालिग से दुष्कर्म, अब पीड़ता ने दिया बच्ची को जन्म
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सपना त्रिपाठी के मुताबिक एक मार्च से आठ मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए उक्त आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत यह शिविर प्राधिकरण तथा विधिक सहायता केंद्र द्वारा आयोजित किया गया है.