ETV Bharat / state

दीपावली के दिन वीवीआईपी ट्रेनों में भी सीटें खाली, बाद में जमकर मारामारी

बीते दिनों से त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग देखने (Vvip Trains On Diwali) को मिल रही थी. कई राज्यों के अनेक शहरों से यूपी की राजधानी लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, वहीं लखनऊ से दिल्ली सहित कई स्टेशनों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : जहां दीपावली पर एक तरफ देश के कई राज्यों के अनेक शहरों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, वहीं दूसरी तरफ रविवार को दीपावली के दिन लखनऊ से दिल्ली सहित कई स्टेशनों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें ही सीटें हैं. दीपावली पर एसी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सैकड़ों सीटें बची हैं. दीपावली पर यात्रियों की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ही आईआरसीटीसी ने रविवार को लखनऊ से दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. मंगलवार को संचालित न होने वाली तेजस एक्सप्रेस इस बार मंगलवार को भी संचालित होगी.

ट्रेनों में सीटें खाली
ट्रेनों में सीटें खाली




तत्काल और जनरल कोटे की सीटें खाली : लखनऊ नई दिल्ली एक्सप्रेस की एसी थर्ड इकोनोमी में रविवार को तत्काल और जनरल कोटे की सीटें खाली हैं. सोमवार से इस ट्रेन में वेटिंग हो गई है. एसी थर्ड में जनरल कोटे की 173, एसी सेकेंड की 99, एसी फर्स्ट की सात सीटें खाली रह गई हैं. लखनऊ मेल की स्लीपर में रविवार को आरएसी है तो एसी थर्ड इकोनोमी में 35, एसी थर्ड में 62, एसी सेकेंड में 36 और एसी फर्स्ट में पांच सीट उपलब्ध हैं. दीपावली पर गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग, एसी चेयरकार और एसी सेकेंड में लगातार वेटिंग है. लखनऊ गतिशक्ति एसी स्पेशल की एसी थर्ड इकोनोमी में तो 1262, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 601, आनंद विहार हमसफर में 946 सीटें खाली हैं. मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में दीपावली पर भी वेटिंग लिस्ट है. जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस और हिमगिरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट है. स्लीपर में वेटिंग 60, एसी थर्ड इकोनोमी और एसी सेकेंड में आरएसी चल रही है. रविवार को ही लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट की स्लीपर में 63, एसी थर्ड की 87और एसी सेकेंड की 14 सीटें जनरल कोटे में रिक्त हैं.

ट्रेनों में सीटें खाली
ट्रेनों में सीटें खाली

लखनऊ-अयोध्या स्पेशल ट्रेन रद्द : रेलवे प्रशासन बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड पर स्थित सालारपुर स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग करेगा. नॉन इंटरलाकिंग के कारण रेलवे 20 से 30 नवंबर तक ब्लाक लेगा. ब्लाक की वजह से लखनऊ से अयोध्या के बीच चलने वाली 04203/04 लखनऊ-अयोध्या स्पेशल ट्रेन रद की गई है.

कई ट्रेनों के रूट बदले : ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-याेगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 20 से 30 नवंबर तक वाराणसी पहुंचकर अयोध्या की जगह मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ आएगी. ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस भी 20 से 30 नवंबर तक लखनऊ आकर अयोध्या की जगह अमेठी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर हावड़ा जाएगी. ट्रेन नंबर 13307/08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी 20 से 30 नवंबर तक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर चलेगी. ट्रेन 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 नवंबर को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर जाएगी.


सुलतानपुर होकर जाएंगी ये ट्रेनें : ट्रेन 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 21 और 28 नंवबर को, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 23 व 30 नवंबर को, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 20, 22, 24, 25, 27 और 29 नवंबर को, ट्रेन 18103 टाटा-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 21, 23, 28 और 30 नवंबर को, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 20, 24, 25 और 27 नवंबर को ट्रेन 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 26 नवंबर को सुलतानपुर होते हुए रवाना होगी.


गोंडा होकर भेजी जाएंगी ये ट्रेनें : ट्रेन 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 21, 22, 24, 28 और 29 लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर संचालित होगी. ट्रेन 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 21, 23, 26,28 और 30 नवंबर को, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 21 और 28 नवंबर को, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर 25 नवंबर को, फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13 से 19 नवंबर तक 70 मिनट, 18103 टाटा-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 14 और 16 नवंबर को, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 14 नवंबर को दो-दो घंटे रोककर चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली बाद ट्रेनों में सीटों के लिए होगी मारामारी, जानिए वेटिंग टिकट कैसे करा सकते हैं कन्फर्म

यह भी पढ़ें : रेल यात्री ध्यान दें! कई एक्सप्रेस-पैसेंजर और ईएमयू ट्रेन हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ : जहां दीपावली पर एक तरफ देश के कई राज्यों के अनेक शहरों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, वहीं दूसरी तरफ रविवार को दीपावली के दिन लखनऊ से दिल्ली सहित कई स्टेशनों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें ही सीटें हैं. दीपावली पर एसी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सैकड़ों सीटें बची हैं. दीपावली पर यात्रियों की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ही आईआरसीटीसी ने रविवार को लखनऊ से दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. मंगलवार को संचालित न होने वाली तेजस एक्सप्रेस इस बार मंगलवार को भी संचालित होगी.

ट्रेनों में सीटें खाली
ट्रेनों में सीटें खाली




तत्काल और जनरल कोटे की सीटें खाली : लखनऊ नई दिल्ली एक्सप्रेस की एसी थर्ड इकोनोमी में रविवार को तत्काल और जनरल कोटे की सीटें खाली हैं. सोमवार से इस ट्रेन में वेटिंग हो गई है. एसी थर्ड में जनरल कोटे की 173, एसी सेकेंड की 99, एसी फर्स्ट की सात सीटें खाली रह गई हैं. लखनऊ मेल की स्लीपर में रविवार को आरएसी है तो एसी थर्ड इकोनोमी में 35, एसी थर्ड में 62, एसी सेकेंड में 36 और एसी फर्स्ट में पांच सीट उपलब्ध हैं. दीपावली पर गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग, एसी चेयरकार और एसी सेकेंड में लगातार वेटिंग है. लखनऊ गतिशक्ति एसी स्पेशल की एसी थर्ड इकोनोमी में तो 1262, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 601, आनंद विहार हमसफर में 946 सीटें खाली हैं. मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में दीपावली पर भी वेटिंग लिस्ट है. जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस और हिमगिरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट है. स्लीपर में वेटिंग 60, एसी थर्ड इकोनोमी और एसी सेकेंड में आरएसी चल रही है. रविवार को ही लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट की स्लीपर में 63, एसी थर्ड की 87और एसी सेकेंड की 14 सीटें जनरल कोटे में रिक्त हैं.

ट्रेनों में सीटें खाली
ट्रेनों में सीटें खाली

लखनऊ-अयोध्या स्पेशल ट्रेन रद्द : रेलवे प्रशासन बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड पर स्थित सालारपुर स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग करेगा. नॉन इंटरलाकिंग के कारण रेलवे 20 से 30 नवंबर तक ब्लाक लेगा. ब्लाक की वजह से लखनऊ से अयोध्या के बीच चलने वाली 04203/04 लखनऊ-अयोध्या स्पेशल ट्रेन रद की गई है.

कई ट्रेनों के रूट बदले : ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-याेगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 20 से 30 नवंबर तक वाराणसी पहुंचकर अयोध्या की जगह मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ आएगी. ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस भी 20 से 30 नवंबर तक लखनऊ आकर अयोध्या की जगह अमेठी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर हावड़ा जाएगी. ट्रेन नंबर 13307/08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी 20 से 30 नवंबर तक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर चलेगी. ट्रेन 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 नवंबर को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर जाएगी.


सुलतानपुर होकर जाएंगी ये ट्रेनें : ट्रेन 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 21 और 28 नंवबर को, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 23 व 30 नवंबर को, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 20, 22, 24, 25, 27 और 29 नवंबर को, ट्रेन 18103 टाटा-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 21, 23, 28 और 30 नवंबर को, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 20, 24, 25 और 27 नवंबर को ट्रेन 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 26 नवंबर को सुलतानपुर होते हुए रवाना होगी.


गोंडा होकर भेजी जाएंगी ये ट्रेनें : ट्रेन 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 21, 22, 24, 28 और 29 लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर संचालित होगी. ट्रेन 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 21, 23, 26,28 और 30 नवंबर को, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 21 और 28 नवंबर को, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर 25 नवंबर को, फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13 से 19 नवंबर तक 70 मिनट, 18103 टाटा-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 14 और 16 नवंबर को, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 14 नवंबर को दो-दो घंटे रोककर चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : दीपावली बाद ट्रेनों में सीटों के लिए होगी मारामारी, जानिए वेटिंग टिकट कैसे करा सकते हैं कन्फर्म

यह भी पढ़ें : रेल यात्री ध्यान दें! कई एक्सप्रेस-पैसेंजर और ईएमयू ट्रेन हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.