लखनऊ : चौक थाना इलाके के सहादतगंज इलाके के रहने वाले ललित लोधी ने 25 दिसंबर को गोमती पुल से छलांग लगा ली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ललित लोधी की तलाश शुरू कर दी. बावजूद इसके 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.
परिजनों को है शव का इंतजार
वहीं परिजन अब भी गोमती के किनारे बैठे हैं. ललित की तलाश की जा रही है, हालांकि इसमें अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. इस मामले में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को युवक ने गोमती नदी में छलांग लगाई थी. परिजनों ने ललित लोधी के आत्महत्या करने की सूचना दी थी. एसडीआरएफ की टीम ललित की तलाश में लगी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. ठंड ज्यादा होने की वजह से मृतक को ढूंढने में कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन तलाश जारी है.