लखनऊ: सरोजनी नगर में पीडीएस दुकानों का उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. राशन बांटने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. एसडीएम ने दुकानों में स्टोर की गई खाद्य सामग्री और कांटा-बांट की भी जांच की. एसडीएम ने दुकानदार को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि सभी कार्ड धारकों को समुचित मात्रा में राशन वितरण करें.
राजधानी के सरोजनी नगर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र में पड़ने वाली दुकानों सरोजनी नगर, बेहसा, चकौली, रहीम नगर पड़ियाना स्थित दुकानों का निरीक्षण किया. चकौली के कोटेदार को निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन तक प्रॉपर राशन वितरण करें. जिससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर न जाना पड़े.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: घर वापसी के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आई खुशी
लॉकडाउन में सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया करा रही है. इसके लिए उसने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि राशन कार्ड की दुकानों का निरीक्षण करें. किसी भी कार्ड धारक को राशन ना देने वाले कोटेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.